IRCTC लाया लेक सिटी टूर, इस पैकेज में हैं कई आकर्षक फीचर
यदि आप राजस्थान का उदयपुर शहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का उपक्रम IRCTC एक अच्छा पैकेज ले कर आया है. बच्चों की छुट्टियों के दौरान आप 03 रात व 04 दिन के इस पैकेज में उदयपुर घूमकर वापस आ सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने लेक सिटी के लिए आकर्षक टूर पैकेज घोषित किया (फाइल फोटो)
आईआरसीटीसी ने लेक सिटी के लिए आकर्षक टूर पैकेज घोषित किया (फाइल फोटो)
यदि आप राजस्थान का उदयपुर शहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का उपक्रम IRCTC एक अच्छा पैकेज ले कर आया है. बच्चों की छुट्टियों के दौरान आप 03 रात व 04 दिन के इस पैकेज में उदयपुर घूमकर वापस आ सकते हैं. जानिए IRCTC के इस आकर्षक पैकेज के खूबसूरत फीचर्स.
लेक सिटी टूर है पैकेज का नाम
इस पैकेज का नाम LAKE CITY TOUR रखा गया है. इस पैकेज के तहत सड़क और ट्रेन के जरिए पर्यटकों को घुमाया जाता है. इस टूर के लिए यात्रियों को 3AC और स्लीपर श्रेणी की सीटें ट्रेन में उपलब्ध कराई जाती हैं. IRCTC की ओर से हर गुरुवार को इस पैकेज के तहत लोगों को घुमाने ले जाया जाता है.
राजस्थान की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा
IRCTC के इस पैकेज के जरिए आपको राजस्थान की संस्कृति को बेहद करीब से जानने का मौका मिलेगा. पैकेज के तहत आपको पिछोला झील, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर और जगमंगिर जैसी कई जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा. यहां आपको घोड़े की सवारी और झील में बोटिंग के भी विकल्प मिलेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये होगा शुल्क
यदि आप अकेले उदयपुर घूमना चाहते हैं इस टूर पेकेज के लिए लगभग 14,600 रुपये शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे. वहीं दो लोग साथ घूमने जाएंगे तो उन्हें 9,200 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे. तीन लोग के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 7,650 रुपये हो जाएगा. अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल तक का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए भी आपको 7,650 रुपये का शुल्क देना होगा.
IRCTC के इस पैकेज में यदि आप स्लीपर क्लास में सफर करेंगे तो एक व्यक्ति का शुल्क 12,300 रुपये देना होगा, वहीं दो लोगों के लिए 6,900 रुपय प्रति व्यक्ति देना होगा. तीन लोगों के साथ या बच्चे साथ जा रहे होंगे तो 5,350 रुपये प्रति शख्स देने होंगे. इस पैकेज के तहत घूमने जाने के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शाम 7.40 बजे ट्रेन पकड़नी होगी. ट्रेन नंबर 12981 चेतक एक्सप्रेस रात को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चल कर अगले दिन सुबह 7.50 बजे उदयपुर पहुंचती है.
12:39 PM IST