Nepal Tour Package: दुर्गा पूजा की छुट्टियों में करिए नेपाल की सैर, IRCTC के इस पैकेज में 8 दिन में होगी इन जगहों की सैर
Nepal Tour Package: दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC का नेपाल टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Nepal Tour Package: इस दुर्गा पूजा (Durga Puja) पर अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच बसे देश नेपाल की सैर कर सकते हैं. IRCTC इसके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें लोगों को बस 32 हजार रुपये में नेपाल की सैर करने का मौका मिलेगा. इस दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज (Durga Puja Special Nepal Nirvana Package) में लोगों को 8 दिन और 7 रातों तक नेपाल में कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. सैलानियों के लिए कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से 2 अक्टूबर को यह टूर स्टार्ट होगी.
क्या है दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज
IRCTC ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स को 8 दिन और 7 रात के लिए नेपाल घूमने का मौका मिलेगा. यह स्पेशल टूर 2 अक्टूबर से कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.
Find pure devotion & tranquility with IRCTC's Durga Puja Special Nepal Nirvana package. For details, visit https://t.co/FC1GwaeWw8 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 11, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन जगहों की होगी सैर
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज (Durga Puja Special Nepal Nirvana Package) में लोगों को नेपाल में कई जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा. इसमें पोखरा में फेवा झील, सारंगकोट व्यू पॉइंट पर सनराइज, बिंद्याबासिनी मंदिर, डेवी फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव केव, काठमांडू में मनोकामना मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ मंदिर और चितवन में नेशनल पार्क आदि घूमने को मिलेगा.
पैकेज में मिलेंगे ये बेनिफिट्स
IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को ट्रेन में मील (1 Hi-Tea, 2 डीनर और 1 ब्रेकफास्ट), पोखरा में 2 नाइट स्टे, काठमांडू में 2 नाइट स्टे और चितवन में 1 नाइट स्टे भी मिलेगा. इसके साथ पूरे टूर के दौरान लोकल रेस्त्रां में खाने की व्यवस्था भी होगी. वहीं लोकल गाइड भी मिलेगा, जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा आती हो.
कैसे कराएं बुकिंग
पैसेंजर्स को नेपाल की सैर कराने वाले इस दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज (Durga Puja Special Nepal Nirvana Package) में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस स्पेशल नेपाल टूर पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 30 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 20 फीसदी प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं 30 से 21 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 30 फीसदी, 20 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 60 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 90 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर आप 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.
08:30 PM IST