IRCTC की नई दिल्ली- लखनऊ तेजस की शुरू हुई बुकिंग, इतना है किराया
IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी जाएंगी. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन को 04 अक्टूबर से चलाया जाएगा. इस ट्रेन का किराया लगभग शताब्दी ट्रेन के ज्यादा रखा गया है. ये ट्रेन बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
नई दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की टिकटों की बुकिंग हुई शुरू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की टिकटों की बुकिंग हुई शुरू (फाइल फोटो)
IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी जाएंगी. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन को 04 अक्टूबर से चलाया जाएगा. इस ट्रेन का किराया लगभग शताब्दी ट्रेन के ज्यादा रखा गया है. ये ट्रेन बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
ये है तेजस एक्सप्रेस का किराया
लखनऊ से दिल्ली का किराया
- AC Chair Car: Rs 1,125 (बेस फेयर Rs 895 + GST Rs 45 + कैटरिंग चार्ज Rs 185)
- एक्जीक्यूटिव चेयर कार: Rs 2,310 (बेस फेयर Rs 1,966 + GST Rs 99 + कैटरिंग चार्ज Rs 245)
दिल्ली से लखनऊ का किराया
- AC Chair Car: Rs 1,280 (बेस फेयर Rs 895 + GST Rs 45 + कैटरिंग चार्ज Rs 340)
- Executive Chair Car: Rs 2,450 (बेस फेयर Rs 1,966 + GST Rs 99 + कैटरिंग चार्ज Rs 385)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लखनऊ से कानपुर का किराया
- AC Chair Car: Rs 320 (बेस फेयर Rs 285 + GST Rs 15 + कैटरिंग चार्ज Rs 20)
- Executive Chair Car: Rs 630 (बेस फेयर Rs 571 + GST Rs 29 + कैटरिंग चार्ज Rs 30)
लखनऊ से गाजियाबाद का किराया
- AC Chair Car: Rs 1,125 (बेस फेयर Rs 895 + GST Rs 45 + कैटरिंग चार्ज Rs 185)
- Executive Chair Car: Rs 2,310 (बेस फेयर Rs 1,966 + GST Rs 99 + कैटरिंग चार्ज Rs 245)
दिल्ली से कानपुर का किराया
- AC Chair Car: Rs 1,155 (बेस फेयर Rs 776 + GST Rs 39 + कैटरिंग चार्ज Rs 340)
- Executive Chair Car: Rs 2,155 (बेस फेयर Rs 1,685 + GST Rs 85 + कैटरिंग चार्ज Rs 385)
नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
IRCTC की तेजस ट्रेनों के किराए में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी. न तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट मिलेगी न हीं रेल कर्मचारियों के प्रिविलेज या ड्यूटी पास इस ट्रेन में चलेंगे. ऐसे में जो निर्धारित किराया होगा वो हर यात्री को देना होगा.
tejas
शताब्दी ट्रेनों जैसी ही प्रियॉरिटी मिलेगी
IRCTC की तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट पर शताब्दी ट्रेनों जैसी ही प्रियॉरिटी मिलेगी. इस ट्रेन का नम्बर बेहद खास होगा. वहीं इस ट्रेन का लाइव स्टेट्स NTES (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) पर देखा जा सकेगा.
04:31 PM IST