टिकट बुकिंग पर मिलेगा डबल फायदा, IRCTC के लॉन्च किया लॉयल्टी प्रोग्राम, ऐसे उठाएं फायदा
सीनियर सिटिजन्स के लिए भारतीय रेलवे टिकट किराए में विशेष छूट देता है. पुरुषों को 40 फीसदी और महिला यात्रियों को 50 फीसदी की छूट हर प्रकार की ट्रेन हर क्लास में यात्रा के दौरान मिलती है.
सीनियर सिटिजन्स टिकट पर मौजूदा छूट के साथ-साथ इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC का प्लेटिनम SBI कार्ड होना चाहिए.
सीनियर सिटिजन्स टिकट पर मौजूदा छूट के साथ-साथ इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC का प्लेटिनम SBI कार्ड होना चाहिए.
रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी समय-समय पर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर शानदार ऑफर्स देती है. यही वजह है कि आईआरसीटीसी पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब आईआरसीटीसी ने एक नई योजना लॉन्च की है. इसके तहत टिकट बुकिंग कराने पर सीनियर सिटिजन यात्रियों को डबल फायदा मिलेगा.
हालांकि भारतीय रेलवे सीनियर सिटिजन को टिकट बुकिंग पर अपनी तरफ से छूट देती है. लेकिन आईआरसीटीसी ने भी सीनियर सिटिजन के लिए बड़ी छूट देने का फैसला किया है.
भारतीय रेलवे देता है छूट
सीनियर सिटिजन्स के लिए भारतीय रेलवे टिकट किराए में विशेष छूट देता है. पुरुषों को 40 फीसदी और महिला यात्रियों को 50 फीसदी की छूट हर प्रकार की ट्रेन हर क्लास में यात्रा के दौरान मिलती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC ने शुरू किया यह प्रोग्राम
सीनियर सिटिजन्स को टिकट बुकिंग पर विशेष छूट देने के लिए आईआरसीटीसी ने लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत डेबिड या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं, उन रिवॉर्ड प्वाइंट्स से टिकट बुकिंग कराने पर विशेष छूट दी जाएगी. बैंक इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स की कुछ कीमत भी तय करता है. एक प्वाइंट्स की कीमत 25 पैसे से लेकर 1 रुपये तक हो सकती है.
सीनियर सिटिजन्स टिकट पर मौजूदा छूट के साथ-साथ इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्री के पास IRCTC का प्लेटिनम एसबीआई कार्ड होना चाहिए.
Traveling on #Indian trains has just got more convenient for senior citizens. #IRCTC allows senior citizens to avail loyalty benefits on the concessional #ticket price that doubles the benefit. To know more, visit: https://t.co/e14vjdPrzt pic.twitter.com/yRtuYlLYsK
— IRCTC (@IRCTCofficial) 3 अप्रैल 2019
क्या होगा फायदा और कैसे लें रिवार्ड प्वाइंट
सीनियर सिटिजन को IRCTC प्लेटिनम एसबीआई कार्ड से एसी टिकट बुकिंग करने पर रिवार्ड प्वाइंट के रूप में 10 फीसदी तक का कैशबैक और कई अन्य फायदे मिलते हैं.
रिवार्ड प्वाइंट केवल एसी क्लास की टिकटों की बुकिंग कर प्राप्त किए जा सकते हैं. ये रिवार्ड प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के बाद से 3 साल तक के लिए मान्य होंगे. हर साल मेंबरशिप को रिन्यू करना जरूरी है.
रिवार्ड प्लाइंट्स हासिल करने के लिए सीनियर सिटिजन यात्री को आईआरसीटी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद आपको अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ट्रेन सर्च करें. ट्रेन सर्च करने के बाद किराए के लिंक पर जाएं और टिकट बुक करें. टिकट बुकिंग वाले क्लिक करके रिडमशन रेडियो बटन सिलेक्ट करें और कंफर्म और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
टिकट बुक होने के बाद सिस्टम लॉयल्टी मेंबर की डिटेल्स जोड़नी होगी. अगर आपको अन्य यात्री टिकट लिस्ट में जोड़ने की जरुरत है दिए गए लिंक पर क्लिक कर अगर चाहें तो अन्य टिकट इसमें जोड़ सकते हैं. इसके बाद टिकट का भुगतान कर दें.
इस तरह आपके खाते में रिवार्ड प्वाइंट्स जुड़ जाएंगे, जिनका फायदा टिकट बुकिंग पर मिलेगा.
04:44 PM IST