IRCTC नए साल में शिरड़ी दर्शन के लिए लाया आकर्षक पैकेज, देखें क्या है शिड्यूल
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited ) ने नए साल में शिरडी जा कर दर्शन करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited ) ने नए साल में शिरडी जा कर दर्शन करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकज का नाम न्यू इयर शिरडी स्पेशल (NEW YEAR SHIRDI SPECIAL SZBD373 ) रखा गया है.
इन जगहों से ट्रेन में कर सकेंगे बोडिंग
IRCTC की ओर से चलाई जा रही शिरडी स्पेशल ट्रेन 07.01.2020 को मदुरै (Madurai) से रात 01.30 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृधाचलम, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर से बोडिंग की जा सकेगी.
इतना होगा कराया
IRCTC की इस शिरडी स्पेशल ट्रेन से आपको शिरडी में साईं बाबा के दर्शन तो कराए ही जाएंगे इसके अलावा आपको पंढरपुर और मंत्रालयम में मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए एक व्यक्ति के लिए मात्र 5,670 रुपये देने होंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
इस Bharat Darshan Special Tourist Train में आपको स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. रास्ते में रात में रुकने की व्यवस्था धर्मशाला और हॉल में की जाएगी. रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा.
टिकट कैंसिल कराया तो लगेगा इतना चार्ज
अगर आप NEW YEAR SHIRDI SPECIAL SZBD373 स्पेशल ट्रेन में एक बार टिकट बुक कराने के बाद टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. टिकट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से कैंसिल किया जा सकेगा. काउंटस से ये टिकट कैंसिल नहीं होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैंसिलेशन के लिए लिया जाएगा ये चार्ज
- ट्रेन चलने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज लिया जाएगा.
- 08 से 14 दिन के बीच टिकट कैंसिल कराने पर पूरे पैकेज का 25 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर लिया जाएगा.
- 4 से 7 दिन के बीच टिकट कैंसिल कराने पर पूरे पैकेज का 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर लिया जाएगा.
- ट्रेन चलन के 04 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा
06:30 AM IST