IRCTC Tour Package: 3400 रुपए में कर सकते हैं शिरडी साईं बाबा के दर्शन, जानिए IRCTC के इस टूर पैकेज की खास बातें
IRCTC Chennai--Shirdi Package: महाराष्ट्र में स्थित शिरडी साईं बाबा के मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. जानिए कब से शुरू होगा ये टूर पैकेज. जानिए इसके सारे डीटेल्स.
Shirdi Sai Baba
Shirdi Sai Baba
IRCTC Chennai-Shirdi Package: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित साईं बाबा के दर्शकों के लिए हर साल लाखों की तादाद में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. मान्यताओं के अनुसार 16 साल की उम्र में साईं बाबा इस जगह पर आए थे. यही पर उन्होंने अपना सारा जीवन बिता दिया. आईआरसीटीसी बेहद कम कीमत में शिरडी साईं बाबा के दर्शन का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आप महज 3,400 रुपए में साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं. पैकेज होटल में रहने की व्यवस्था भी शामिल है.
सुबह पहुंचेंगे शिरडी (IRCTC Chennai-Shirdi Package Itenary)
चेन्नई-शिरडी पैकेज तीन रात और चार दिन का है. इस पैकेज के तहत आप हर बुधवार को यात्रा कर सकते हैं. यात्रा की शुरुआत एक मार्च को चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर होगी. पैकेज के तहत आपको स्लीपर या 3 ए.सी कोच में सफर कर सकते हैं. पहले दिन सुबह चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी. दूसरे दिन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आप साईनगर शिरडी पहुंचेंगे. आपको होटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. होटल चेक इन के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं (IRCTC Chennai-Shirdi Package Inclusions)
अगले दिन सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर साई नगर रेलवे स्टेशन पर साइनगर चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे.चौथे दिन सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आप चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे. आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आपको एक जगह से दूसरी जगह पर नॉन ए.सी. गाड़ी से छोड़ा जाएगा. आपको एक रात साईनगर शिरडी में रहने के लिए होटल की व्यवस्था होगी. हालांकि, आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था खुद करनी होगी. इसके अलावा रास्ते में भी किसी भी खाने का खर्चा आपको देना होगा. होटल ए.सी और नॉन ए.सी दोनों होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पैकेज की कीमत (IRCTC Chennai-Shirdi Package cost)
पैकेज की कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत प्रति व्यक्ति 5100 रुपए है. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 3,550 रुपए है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति पैकेज की कॉस्ट 3,400 रुपए है. यदि आपके साथ पांच से 11 साल तक का बच्चा है तो बेड के साथ पैकेज की कॉस्ट 3,100 रुपए और बिना बेड 2,360 रुपए है. कंफर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 7,900 रुपए है. डबल ऑक्यूपेंसी की 6,350 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 6,210 रुपए है. पांच से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ पैकेज की कीमत 5,920 रुपए और बेड के बिना पैकेज की कीमत 5,175 है.
03:47 PM IST