रामायण यात्रा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन? अब नहीं चलेगी ये भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जानें क्यों IRCTC ने लिया ये फैसला
Bharat Gaurav Tourist Train: पैसेंजर्स की कम बुकिंग के कारण IRCTC ने 24 अगस्त को दिल्ली से निकलने वाली श्री रामायण यात्रा ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
Bharat Gaurav Tourist Train: राम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने रामायण सर्किट पर घूमने के लिए एक स्पेशल टूरिस्ट को शुरू किया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Toursit Train) के तहत चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन की दूसरी गाड़ी 24 अगस्त को दिल्ली से निकलने वाली थी, लेकिन अब IRCTC ने इसे कैंसिल कर दिया है. IRCTC ने बताया कि गाड़ी में यात्रियों की कम बुकिंग के चलते ट्रेन को न चलाने का फैसला लिया गया है. इसके पहले भी IRCTC इसी रामायण सर्किट पर एक श्री रामायण यात्रा का आयोजन कर चुकी है.
IRCTC ने एक स्टेटमेंट में कहा, "24 अगस्त को चलने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन अब यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रद्द कर दी गई है. भारत गौरव (Bharat Gaurav Tourist Train) के नेतृत्व में यह रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन थी."
The second Ramayana Yatra train which was to run on 24th August has now been cancelled due to less number of passengers. This was the second train of the Ramayana series under Bharat Gaurav: IRCTC pic.twitter.com/qzoFilFWWy
— ANI (@ANI) August 22, 2022
किन जगहों की होनी थी सैर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के श्री रामायण यात्रा में 19 रात और 20 दिन वाले इस सफर में सैलानियों को भगवान राम से जुड़े कई जगहों की सैर कराई जानी थी. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी, प्रयागराज, श्रृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम आदि जगह शामिल हैं.
08:17 PM IST