IRCTC दे रहा कम बजट में दक्षिण भारत घूमने का ऑफर, फायदे में रहेंगे, ये है सारा कार्यक्रम
IRCTC: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी IRCTC ने दक्षिण भारत घूमने का एक शानदार पैकेज निकाला है. इस पैकेज में आप रेनीगुंटा, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा 29 जुलाई से लेकर 6 अगस्त 2019 तक होगी.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में जीएसटी सहित प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज है. (जी बिजनेस)
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में जीएसटी सहित प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज है. (जी बिजनेस)
अगर आप तिरुपति बालाजी मंदिर पद्मावती मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके पास कम पैसे में इन स्थानों में घूमने जाने का बेहतरीन मौका है. इसमें सुविधाएं भी अधिक मिलेंगी और बजट में आप घूम भी लेंगे. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी IRCTC ने दक्षिण भारत घूमने का एक शानदार पैकेज निकाला है. इस पैकेज में आप रेनीगुंटा, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा 29 जुलाई से लेकर 6 अगस्त 2019 तक होगी.
पैकेज में क्या है
आईआरसीटीसी की तरफ से ऑफर किए जा रहे इस पैकेज में 8 रात और 9 दिन के यात्रा का कार्यक्रम है. इस पैकेज को "दक्षिण दर्शन (WZBD 262)" नाम दिया गया है. इसमें आप ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. आपको ट्रेन में 3एसी और स्लीपर कोच में यात्रा करने का विकल्प दिया जाएगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पैकेज में नाश्ता, दिन का खाना और रात का खाना भी शामिल होगा. यात्रा की शुरुआत नागपुर से 29 जुलाई 2019 को रात 00:30 बजे होगी. इसके आलावा यात्री ट्रेन में नागपुर, वर्धा, बड़नेरा, अकोला, वशीम, पूर्णा, नांदेड़ से भी सवार हो सकते हैं. वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों पर उतर सकते हैं.
इतना देना होगा खर्च
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में जीएसटी सहित प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज है. अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज लेना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 8505 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आप कम्फर्ट कैटेगरी में पैकेज लेना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति जीएसटी समे 10395 रुपये चुकाना होगा.
Bharat Darshan Tourist Train is a special train that runs on various routes. One such #package is Dakshin Darshan that covers many sacred destinations. Pay your respects at #Tirupati Balaji Temple, Padmavati Temple and many more To #book, visit: https://t.co/qh8VLCsntN pic.twitter.com/f60ulAq9Ny
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 13, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईआरसीटीसी नहीं लेगा इनकी जिम्मेदारी
आईआरसीटीसी यात्रा के दौरान होने वाले स्मारकों की अतिरिक्त फीस, गाइड चार्ज, पोर्टरेज सर्विस, प्राकृतिक आपदा, चोरी, दुर्घटना, किसी भी नुकसान या नुकसान सहित व्यक्तिगत प्रकृति के किसी भी प्रकार के व्यय के लिए जिम्मेदार नहीं है.
तिरुपति बालाजी (रॉयटर्स)
पैकेज रद्द करने पर इतना चुकाना होगा
अगर आप किसी कारण से यात्रा कार्यक्रम रद्द कराते हैं तो आपको अलग-अलग स्थिति में भुगतान करना होगा. अगर आप यात्रा शुरू करने से 15 दिनों पहले पैकेज कैंसिल कराते हैं तो आपको 100 रुपये प्रति यात्री के तौर पर चुकाना होगा. इसी तरह, 8-14 दिनों पहले रद्द कराते हैं तो पैकेज लागत का 25 प्रतिशत डिडक्शन होगा. और अगर 4 से 7 दिनों पहले रद्द कराते हैं तो पैकेज लागात का 50 प्रतिशत राशि ही वापस होगी. इसी तरह, 4 दिन पहले रद्द कराते हैं तो कोई पैसा वापस नहीं होगा.
04:35 PM IST