IRCTC लाया ये आकर्षक ऑफर, महाकाल के साथ ही करें साईं बाबा के दर्शन
अगर आप महाकाल के दर्शन के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और शिरडी भी जाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम SANGAM SNAN ALONG WITH SHIRDI & JYOTIRLINGA YATRA (EZBD43) रखा गया है. इस टूर पैकज के तहत श्रद्धालुओं को इलाहाबाद (Allahabad ), उज्जैन (Ujjain), द्वारका (Dwarika), सोमनाथ (Somnath), शिरडी ( Shirdi) और नासिक (Nasik) ले जाया जाएगा.
IRCTC ने उज्जैन और शिरडी के लिए शुरू की आस्था स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
IRCTC ने उज्जैन और शिरडी के लिए शुरू की आस्था स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)