भारत दर्शन करने का है प्लान तो बुक करें IRCTC का पैकेज, सस्ते में होगी यात्रा
इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है.
देश घुमाने के लिए IRCTC ने घोषित किया पैकेज. (फोटो: PTI)
देश घुमाने के लिए IRCTC ने घोषित किया पैकेज. (फोटो: PTI)
भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन ("Bharat Darshan Special Tourist Train") चलाने की घोषणा की है. ये पैकेज एक अफोडेबल ऑल इंक्यूलिस टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है. IRCTC टूरिस्ट फैसेलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस and क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी इन पैकेजों की बुकिंग की जा सकती है.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
रेलवे की ओर से रामेशवरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति
इन जगहों से ट्रेन में बोर्डिंग की जा सकेगी
जलंधर सिटी, लुधियाना, चंड़ीगढ़, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैकेज डिटेल
पैकेज का नाम दक्षिण भारत यात्रा (NZBD243)
ट्रेवलिंग मोड ट्रेन
स्टेशन/ डिपार्चर टाइम जलंधर सिटी 00.15 बजे रात
क्लास स्लीपर
यात्रा शुरू होने की तारीश 23.04.19 से 04.05.19 के बीच होगा ये टूर
मील प्लान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
पैकेज टैरिफ (जीएसटी के साथ)
पैकेज प्रति व्यक्त (व्यस्क के लिए) 11340 रुपये
बुकिंग रद्द करने पर देना होगा से शुल्क
पैकेज के तहत ये होंगी सुविधाएं
- स्लीपर क्लास के तहत होगी यात्रा
- रास्ते में यात्रियों को एसी डॉरमेट्री या धर्मशालाओं में रहने की व्यवस्था होगी
- रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा
- यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा
- ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षा व टूरिस्ट गाइड उपलब्ध कराई जाएगी.
02:16 PM IST