IRCTC Air Tour Package: 50 हजार से भी कम में विदेश घूमने का मौका, 5 रात/6 दिन की ट्रिप में करें इन जगहों को एक्सप्लोर
IRCTC इस बार आपके लिए बेहद किफायती दामों में थाईलैंड घूमने के लिए Air Tour Package लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की तमाम जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
50 हजार से भी कम में विदेश घूमने का मौका, 5 रात/6 दिन की ट्रिप में करें इन जगहों को एक्सप्लोर (Zee News)
50 हजार से भी कम में विदेश घूमने का मौका, 5 रात/6 दिन की ट्रिप में करें इन जगहों को एक्सप्लोर (Zee News)
अगर आप अक्टूबर के महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 50 हजार रुपए तक का है, तो इस बार भारत में कहीं घूमने की बजाय विदेश घूमने की प्लानिंग कीजिए. IRCTC इस बार आपके लिए बेहद किफायती दामों में थाईलैंड घूमने के लिए Air Tour Package लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की तमाम जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत मात्र 49067 रुपए से की गई है. पैकेज में एयर टिकट के अलावा कई अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया है. अगर आप इस पैकेज को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं, तो यहां आपको इसकी डिटेल्स आसानी से मिल सकती है.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Thailand Delights Ex Guwahati
डेस्टिनेशन- पटाया, बैंकॉक
टूर डेट- 13 से 18 अक्टूबर, 2022
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो आपको गुवाहटी से बैंकॉक और वहां से पटाया ले जाया जाएगा. इस बीच आपको आने जाने का फ्लाइट का टिकट, ठहरने के लिए होटल की सुविधा, सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी पैकेज में ही शामिल होगा. दोपहर में लंच आपको खुद अरेंज करना होगा. इसके अलावा इंश्योरेंस और गाइड की सुविधा भी मिलेगी. पैकेज की शुरुआत 13 अक्टूबर को होगी और 17 अक्टूबर को ये खत्म होगा. इस बीच आपको बुद्ध मंदिर, सफारी वर्ल्ड आदि तमाम जगहों पर घुमाया जाएगा.
कितना लगेगा किराया
अगर आपकी ये सोलो जर्नी है तो आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 56,753 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 49,067 रुपए है. इसके अलावा अगर आप तीन लोगों मिलकर यात्रा करने वाले हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 49,067 रुपए खर्च करने की जरूरत पड़ेगी. बच्चे के लिए बेड के साथ 47,282 रुपए और बिना बेड 42,756 रुपए देने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप https://irctctourism.com/ वेबसाइट पर जा सकते हैं.
08:46 PM IST