नवरात्रि में श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, रेलवे ने की ये घोषणा
नवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रीमता वैष्णों देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए दो रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है.
रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की (फाइल फोटो)
नवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रीमता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए दो रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में अगले सप्ताह से टिकट बुक किए जा सकेंगे.
ये है इन रेलगाडियों की जानकारी .....
आनंद विहार से श्रीमता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी और कुल 20 फेरे लगाएगी. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 15 अक्तूबर से 15 नवम्बर के बीच चलायी जाएगी. वहीं श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी 16 अक्तूबर से 16 नवम्बर के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकेाट, जम्मू तवी और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेगी विशेष सप्ताहिक ट्रेन
रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये रेलगाड़ी वाराणसी से 23 अक्तूबर से 20 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी रवाना होगी. वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह रेलगाड़ी 18 अक्तूबर से 18 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, पानीपत, पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली एवं सुल्तापुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
04:06 PM IST