श्री माता वैष्णों देवी कटरा जाने के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन, जल्द करें बुकिंग
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यशवंतपुर से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी. इस विशेष रेलगाड़ी का नम्बर 06521/06522 रहेगा.
रेलवे ने श्री माता वैष्णों देवी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने श्री माता वैष्णों देवी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यशवंतपुर से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी. इस विशेष रेलगाड़ी का नम्बर 06521/06522 रहेगा.
यह होगा इस विशेष गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी कुल 03 फेरे लगाएगी. यह रेलगाड़ी दिनांक 27.06.2019 से 11.07.2019 तक प्रत्येक गुरुवार को यशवंतपुर से सुबह 06.30 बजे चल करके शनिवार को सांय 06.50 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटडा पहुँचेगी.
वापसी में यह होगा शिड्यूल
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 06522 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी कुल तीन फेरे लगाएगी. यह गाड़ी दिनांक 01.07.2019 से 15.07.2019 तक प्रत्येक सोमवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सुबह 05.40 बजे चल करके बुधवार को दोपहर 03.00 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी यलहंका, चिकबल्लापुर, सिदलाघट्टा, चिंतामणी, श्रीनिवासपुर, कोलार, बांगरपेट, जोलारपेट्टई, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, गुडूर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झाँसी, आगरा छावनी, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
गाड़ी में हैं इतने डिब्बे
इस विशेष रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों होंगे.
12:27 PM IST