Indian Railway के इस रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड, सफल हुआ ट्रायल
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक (GM) टी.पी. सिंह ने दिल्ली कैंट-रेवाड़ी- झज्जर -अस्थल बोहर रेल सेक्शन का निरीक्षण किया. इस मौके पर रेवाड़ी से आगे झज्जर रेलवे स्टेशन तक और उससे आगे अस्थल बोहर तक ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने का सफल परीक्षण किया.
भारतीय रेलवे के इस रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के इस रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक (GM) टी.पी. सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली कैंट-रेवाड़ी- झज्जर -अस्थल बोहर रेल सेक्शन का निरीक्षण किया. इस मौके पर रेवाड़ी से आगे झज्जर रेलवे स्टेशन तक और उससे आगे अस्थल बोहर तक ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने का सफल परीक्षण किया. जल्द ही इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
स्माट कोच के बारे में जाना
GM नॉर्दन रेलवे ने दिल्ली कैंट स्टेशन के बुकिंग कार्यलय का भी दौरा किया. यहां स्टेशन पर उन्होंने स्मार्ट कोच के बारे में जाना. उन्होंने स्टेशन पर हॉल में लगाए गए हेल्थ ATM का भी जायजा लिया. गुडगांव रेलवे स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधाओं का के बारे में जाना साथ ही यहां स्टेशन की सुरक्षा के लिए तैयार किए गए CCTV मोनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी जाना.
सिग्नलिंग सिस्टम का किया उद्घाटन
पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने नए सीमित ऊंचाई सबवे के चल रहे काम के बारे में जानकारी ली. यहां पर उन्होंने टर्नआउट और स्विच एक्सपैंशन ज्वाइंट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गेटमैन से क्रासिंग पर सुरक्षा के बारे में जाना
महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने गुडगाँव - गढ़ी हरसरू रेलवे लाइन पर बने पुल नम्बर 61 का का दौरान किया. उन्होंने गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन पर हाल में तैयार की गई हरित पट्टी को देखा. उन्होंने गेटमैन द्वारा रेलवे क्रासिंग पर रेल हादसों को रोकने के लिए संरक्षा नियमों के पालन के बारे में भी जाना
03:20 PM IST