नवरात्रि में श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वालों को बड़ा तोहफा, रेलमंत्री ने किया ये ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) नवरात्रो में श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे नवरात्रों में नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (New Delhi-Katra Vande Bharat Express) शुरू करने की तैयारी कर चुका है.
नवरात्री में रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वालों को देगा ये तोहफा (फाइल फोटो)
नवरात्री में रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वालों को देगा ये तोहफा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) नवरात्रो में श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे नवरात्रों में नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (New Delhi-Katra Vande Bharat Express) शुरू करने की तैयारी कर चुका है.
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
रेलमंत्री पियूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर के कहा कि 'मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि, आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी के पावन स्थल कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है. और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी'.
29 सितम्बर से चलाई जा सकती है ये ट्रेन
खबरों के अनुसार नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को 29 सितंबर से चलाया जाएगा.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से कटरा 8 घंटे में पहुंचेगी. फिलहाल दिल्ली के लिए 12 से 14 घंटे का समय लगता है. इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास होगी. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि, आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी के पावन स्थल कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 18, 2019
जय माता दी 🚩 pic.twitter.com/U3RcCxOYUi
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी अंबाला और लुधियाना होते हुए दोपहर 12:38 बजे ये ट्रेन जम्मू पहुंचेगी. दोपहर 2:00 बजे यह ट्रेन कटरा पहुंचेगी. दोपहर बाद 3:00 बजे यह ट्रेन कटरा से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी
देश में 2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह काम मेक इन इंडिया (Make in India) प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. देश के व्यस्त रूटों को अपग्रेड किया जा रहा है. दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट दिसंबर, 2021 तक तैयार हो जाएगा. इस रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी.
01:47 PM IST