अयोध्या स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाएगा रेलवे, जानिए क्या है प्लान
भारतीय रेलवे भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में बेहद खास रेलवे स्टेशन बना रही है. इस स्टेशन पर जहां लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फुटओवर ब्रिज जैसी अनेकों सुविधाओं दी जाएंगी. वहीं यहां के स्टेशन को बेहद खास लुक दिया जा रहा है.
भारतीय रेलवे ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का प्लान बनाया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का प्लान बनाया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में बेहद खास रेलवे स्टेशन बना रही है. इस स्टेशन पर जहां लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फुटओवर ब्रिज जैसी अनेकों सुविधाओं दी जाएंगी. वहीं यहां के स्टेशन को बेहद खास लुक दिया जा रहा है.
इस तरह दिया गया है लुक
रेलवे स्टेशन को मंदिर जैसा लुक तो दिया ही जाएगी वहीं स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्टेनलेस स्टील का गेट लगाया जा रहा है जो स्टेशन को बेहद आकर्षक लुक देता है. वहीं स्टेशन बिल्डिंग के सामने पार्क बनाया गया है. स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं देने की योजना है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर वेटिंग लाउंज, प्लेटफार्मों पर वॉटर वेंडिंग मशीन, वॉटर कूलर, सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय, लिफ्ट एस्किलेटर और फूट कोट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या का रेलवे स्टेशन बन रहा है खास। लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फुटओवर ब्रिज जैसी अनेकों सुविधाओं से इसे दिया जा रहा है एक नया रूप।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 6, 2019
स्टेशन के विकास से यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही पर्यटन एवं व्यापार में बढोत्तरी होगी। pic.twitter.com/JDuns1etAf
तीन सालों में तैयार हो जाएगा स्टेशन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya railway station) को राम मंदिर की तर्ज पर भव्य बनाने की योजना बनाई है. रेलवे अयोध्या रेलवे स्टेशन को तीन सालों में नए रंग रूप में बना कर तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण में लगभग 104 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का एरिया लगभग 9332.20 वर्ग मीटर का होगा. वहीं यहां पर 1836 वर्ग मीटर में कवर्ड पोर्च बनाया जाएगा जिसमें ड्राइव वे और कर्व साइट होगी. यात्री अपनी गाड़ी से सीधे इस हिस्से तक पहुंच सकेंगे.
अयोध्या स्टेशन पर कुल 04 प्लेटफार्म होंगे
इस रेलवे स्टेशन पर कुल 04 प्लेटफार्म होंगे और स्टेशन के फेज 2 का काम शुरू होने पर यहां पर एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा. रेलवे की ओर से फिलहाल जो योजना तैयार की गई है उसके तहत स्टेशन के री डेवलपमेंट के लिए लगभग 86495 वर्गमीटर का एरिया चिन्हित किया गया है.
05:56 PM IST