रेलवे ड्रोन के जरिए चप्पे - चप्पे पर रख रहा है नजर, समस्याओं की पहचान कर हो रहा समाधान
रेलवे (Indian Railways) की सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा रेल यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने एक नई तकनीक का प्रयोग शुरू किया है. रेलवे ने ड्रोन के जरिए निरीक्षण एवं सर्वे का काम शुरू किया है. इसके उपयोग ट्रैक सफाई, बाउंड्री वॉल, व्यावसायिक सुरक्षा पर निगरानी आदि के लिए किया जा रहा.
भारतीय रेलवे ड्राेन की मदद से कर रहा सर्वे, समस्याओं का जल्द हो रहा समाधान (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ड्राेन की मदद से कर रहा सर्वे, समस्याओं का जल्द हो रहा समाधान (फाइल फोटो)