रेलवे के इस स्टेशन पर फिर शुरू हुई इस फल की बिक्री, गंदगी के चलते लगी थी रोक
रेलवे के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंदगी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर में केले बेचने पर रोक लगा दी थी. लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए फिर से केले बेचने की अनुमति दे दी गई है.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर फिर बिकेगा ये फल (फाइल फोटो)
चारबाग रेलवे स्टेशन पर फिर बिकेगा ये फल (फाइल फोटो)
रेलवे के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंदगी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर में केले बेचने पर रोक लगा दी थी. लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए फिर से केले बेचने की अनुमति दे दी गई है.
चारबाग से रोज गुजरती हैं 280 ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों ने जांच में पाया था कि स्टेशन पर कई जगहों पर लोगों ने केले खा कर छिलका फेंक दिया था. ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर केले की बिक्री पर ही रोक लगा दी. चारबाग स्टेशन से रोजाना 280 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए केली की बिक्री भी काफी अधिक है.
स्टेशन पर सफाई के लिए उठाए कदम
रेलवे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रहा है. चारबाग स्टेशन को हाल ही में ISO प्रमाणपत्र भी मिला है. हाल ही में लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने स्टेशन का दौरा किया था. ऐसे में यहां स्टेशन परिसर में कई जगहों पर केले के छिलके फैले दिखे. इसको देखते हुए केले की बिक्री बंद की गई थी.
वेंडर्स की सेल पर पड़ा असर
चारबाग स्टेशन पर 20 से अधिक वेंडर हैं जो स्टेशन पर फल बेचते हैं. इनके पास सबसे अधिक बिक्री केले की ही होती है. सस्ता होने के चलते यात्री ये फल काफी अधिक संख्या में खरीदते हैं. केले की बिक्री पर कुछ समय के लिए रोक लगाने से इन वेंडर्स की सेल पर भी असर पड़ा था.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Aug 28, 2019
02:35 PM IST
02:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़