भुवनेश्वर राजधानी में खाना खा कर यात्री पड़े बीमार, रेलवे ने शुरू की मामले की जांच
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस मैं फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. यात्रियों के अनुसार ट्रेन में परोसे गए खाने के चलते कई कई यात्रियों की तबियत खराब हो गई.
भुवनेश्वर राजधानी में खाना खा कर लगभग 40 यात्री पड़े बीमार (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर राजधानी में खाना खा कर लगभग 40 यात्री पड़े बीमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस मैं फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. यात्रियों के अनुसार ट्रेन में परोसे गए खाने के चलते कई कई यात्रियों की तबियत खराब हो गई. खबरों के अनुसार ट्रेन में लगभग 40 से अधिक यात्री खाने के चलते बीमार पड़ गए लेकिन रेलवे की ओर से अब तक एक महिला यात्री के बीमार पड़ने की पुष्टि की गई है.
क्या था मामला
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सामान्य दिनों की तरह ही शनिवार रात खाना परोसा गया. ये खाना खाने के बाद कई यात्रियों को असहजता महसूस गई. कुछ ही देर में यात्रियों को उल्टी होने लगी और पेट खराब हो गया. हालात बिगड़ते देख इस घटना की सूचना रेल प्रशासन को दी गई. ट्रेन को बोकारो रेलवे स्टेशन पर रोक कर ट्रेन में डॉक्टर भेजे गए और यात्रियों को इलाज उपलब्ध कराया गया. घटना के बाद लोग ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. घटना के बाद करीब 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. इसके बाद बोकारो से रवाना हुई.
सबसे पहले महिला यात्री की तबियत खराब हुई
रेल यात्रियों ने खराब खाने की वजह से तबीयत खराब होने की शिकायत की शुरुआत में एक महिला रेल यात्री ने गोमो रेलवे स्टेशन से पहले पेट खराब होने की शिकायत की उसके लिए गोमो में डॉक्टर बुलाया गया इस महिला ने रात के खाने में चिकन खाया था. खराब खाने की वजह से बीमार पड़ने की शिकायत करने वाले ज्यादातर यात्री B3 और B4 डिब्बे में सफर कर रहे थे.
खाने की फूड सैंपलिंग की गई
डॉक्टरों की एक टीम ने बोकारो में खराब खाने की वजह से बीमार पड़े रेल यात्रियों की मेडिकल जांच की इस ट्रेन में कैटरिंग का काम राजधानी ट्रेन में आरके एसोसिएट ओर से किया जा रहा है. खाने की फूड सेंपलिंग भी बोकारो स्टेशन पर की गई है .
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC ने ये कहा
आईआरसीटीसी के GGM देवाशीष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. खाने के सामान के सैंपल भर लिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी. अगर खाने में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है या कोई किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो इस ट्रेन में कैटरिंग की सेवा देर रही कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.
12:55 PM IST