Indian Railways का नया प्लान, इन रूटों पर 160 किमी/ घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए नए-नए कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं.
दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर 2021 तक तैयार हो जाएंगे और इन रूटों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ेंगी.
दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर 2021 तक तैयार हो जाएंगे और इन रूटों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ेंगी.
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) भारतीय रेल (Indian Railways) की दशा और दिशा सुधारने पर लगातार काम कर रही है. इसी का नतीजा है कि इस साल रेलवे दुर्घटना (Train Accident) में एक भी मौत नहीं हुई है. साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी काफी हद तक कम हुई है. स्पीड बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे कामों पर इंडियन रेलवे का कहना है कि दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर दिसंबर, 2021 तक तैयार हो जाएंगे और इन रूटों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ेंगी.
रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मीडिया को इस साल रेलवे की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि रेलवे के इंफ्रास्ट्रकचर को तेजी से आधुनिक बनाया जा रहा है. रेलों के रखरखाव में काफी सुधार किया गया है. रेलवे के डेटा को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि इस साल 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,60,176 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर हुआ है. देशभर में रेलवे ने 170 फुटओवर ब्रिज बनाए हैं.
160 किमी/घंटा की स्पीड
चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए नए-नए कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं. दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर दिसंबर 2021 तक तैयार हो जाएगा और इन रूटों 160 किमी/घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ सकेंगी. अगले 4-5 सालों में डिमांड के हिसाब से इन दोनों सेक्शन में मालवाहक या यात्री ट्रेन चला पाएंगे.
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि ट्रेनों की टाइमिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. ट्रेनों की पंक्चुअलिटी 68 फीसदी से बढ़कर 76 फीसदी हो गई है.
सभी स्टेशनों पर वाई-फाई
विनोद कुमार यादव के मुताबिक, अगले 1 साल में सभी स्टेशनों में वाई-फाई सर्विस शुरू हो जाएगी. और मार्च, 2022 तक सभी 6100 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. दिसंबर, 2020 तक 100 फीसदी ई-रेलवे ऑफिस बन जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खाने-पीने पर ध्यान
रेलवे चेयरमैन ने बताया कि रेल नीर प्लांट की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की गई है. इससे पानी का उत्पादन भी 50 फीसदी बढ़कर 9 लाख लीटर हो गया है. खाने की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए आईआरसीटीसी के बेस किचन में खाना बनाने की सर्विस शुरू की जाएगी और खाना बनाने की पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव भी देखा जा सकेगा. खाने में क्यूआर कोड लग रहे हैं और अगले साल तक 100 फीसदी तक यह व्यवस्था हो जाएगी.
04:57 PM IST