यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेल अधिकारी ट्रेनों में करेंगे सफर, जारी हुए ये निर्देश
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रेलगाड़ियों में सफर करने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि वो यात्रियों से बात करें और सफाई व अन्य सुविधाओं को ले कर उनकी राय पूछें.
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने उठाए ये कदम (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने उठाए ये कदम (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रेलगाड़ियों में सफर करने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि वो यात्रियों से बात करें और सफाई व अन्य सुविधाओं को ले कर उनकी राय पूछें. इसके आधार पर आगे नीतियां बनाई जाएंगी. रेल मंत्रालय की ओर से यह निर्णय रेल मंत्री पियूष गोयल की ओर से रेलवे के सभी जोन और प्रोडक्शन इकाइयों के जनरल मेनेजर व डीआरएम के साथ हुई वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के दौरान दिया गया.
ट्रेनों में हर क्लास में यात्रा करेंगे अधिकारी
रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वो जनरल और स्लीपर क्लास सहित सभी क्लासों में जा कर यात्रियों से उनकी प्रतिक्रया मांगे. रेल अधिकारियों से कहा गया है ट्रेन में चलने वाले जनरल क्लास के यात्री की राय भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में उनकी भी राय को गंभरता से लें.
रेलवे के प्रोजेक्टों पर रहेगी बारीक नजर
रेलवे के अधिकारियों की ओर से रेलगाड़ियों में किए जाने वाले सफर पर बारीकी से नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को की ओर से भी जोन के महाप्रबंधकों को कहा गया है कि अपने जोन में सेफ्टी व अन्य चल रहे परिचालन प्रोजेक्टों पर पैनी निकाह रखें और लगातार उनका रिव्यू करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेवल क्रासिंग जल्द खत्म करने के निर्देश
रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन में जल्द से जल्द लेवल क्रासिंगों को खत्म करने को भी कहा गया है. इनकी जगह पर रोड ओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे. पिछले दो महीनों में रेलवे में 229 रेलवे क्रासिंग खत्म किए गए हैं. जबकि वर्ष 2018-19 में कुल 65 रेलवे क्रासिंग खत्म किए गए थे.
03:25 PM IST