रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, पूर्व की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें
रेलवे की ओर से सोनपुर - छपरा रेल सेक्शन पर सोनपुर - परमानंदपुर स्टेशनों के बीच व परमानंदपुर से नयागांव स्टेशनों के बीव सीमिति ऊंचाई के सबवे बनाए जाने का काम किया जाना है. इससे बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, पूर्वी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, पूर्वी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से सोनपुर - छपरा रेल सेक्शन पर सोनपुर - परमानंदपुर स्टेशनों के बीच व परमानंदपुर से नयागांव स्टेशनों के बीव सीमिति ऊंचाई के सबवे बनाए जाने का काम किया जाना है. इसके चलते रेलवे की ओर से 04 जून को सुबह 9.10 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इससे बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
रेलवे ने सीतामढ़ी से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस की सेवाओं को 05 जून को रद्द कर दिया है. वहीं रेलवे ने आनंद विहार रेलवे सटेशन से सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस की सेवाएं 03 जून को रद्द रहेंगी. पाटलीपुत्र से लखनऊ के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवाओं को 04 जून को रद्द कर दिया गया है.
इन रेलगाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
रेलवे ने साबरमती एक्सप्रेस को 04 जून को समस्तीपुर से छपरा के बीच लगभग 120 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस को 4 जून को गोरखपुर से छपरा के बीच 120 मिनट रोक कर चलाया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 15715 गरीबरथ एक्सप्रेस को 04 जून को कटिहार से सोनपुर के बीच 60 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
TRENDING NOW
बरौनी मेल को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
रेलवे ने बरौनी से ग्वालियर के बीच चलने वाली बरौनी मेल को 04 जून को छपरा से बरौनी के बीच रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को 04 को मुजफ्फरपुर - पानियाहवा हो कर चलाया जाएगा.
09:26 AM IST