रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, आसानी से मिलेगा कनफर्म टिकट
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है. ट्रेनों में मांग के मुताबिक ही डिब्बे बढ़ाए गए हैं. ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से कनफर्म टिकट मिल सकेगी.
रेलवे ने इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे (फाइल फोटो)
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है. ट्रेनों में मांग के मुताबिक ही डिब्बे बढ़ाए गए हैं. ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से कनफर्म टिकट मिल सकेगी.
गाड़ी संख्या 2462/22461 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली ए.सी. सुपर फास्ट में 21.07.2019 से 04.08.2019 तक नई दिल्ली से तथा 22.07.2019 से 05.08.2019 तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से एक क्लास 3AC का अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.
गाड़ी संख्या 12265/12266 दिल्ली सराय रौहिल्ला - जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस में 19.07.2019 से 13.08.2019 तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से तथा 20.07.2019 से 14.08.2019 तक जम्मूतवी से एक 3AC का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा.
गाड़ी संख्या 14311/14312 बरेली-भुज-बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस में 18.07.2019 से 25.07.2019 तक बरेली से तथा दिनांक 16.07.2019 से 23.07.2019 तक भुज से एक 3AC तथा एक स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा.
गाड़ी संख्या 14321/14322 बरेली-भुज आला हज़रत एक्सप्रेस में 15.07.2019 से 22.07.2019 तक बरेली से तथा 19.07.2019 से 26.07.2019 तक भुज से एक वातानुकूलित 3AC तथा एक स्लीपर का अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jul 16, 2019
04:16 PM IST
04:16 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़