रेलयात्री ध्यान दें! 21 जून तक कैंसिल रहेंगी गोरखपुर जाने वाली ये ट्रेनें, घर से निकलने के पहले कर लें चेक
Indian Railways Update: पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश के बहराइच-नानपारा रेलखंड पर प्री-कमीशनिंग से जुड़ा अमान परिवर्तन का काम सोमवार से शुरू कर दिया है, जिसके चलते 16 से 21 जून तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
)
04:02 PM IST
Indian Railways Update: रेल यात्रियों के सफर को अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे निरंतर काम कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश के बहराइच-नानपारा रेलखंड पर प्री-कमीशनिंग से जुड़ा अमान परिवर्तन का काम सोमवार से शुरू कर दिया है, जिसके चलते 16 से 21 जून तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
10 ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा असर
रेलवे के अनुसार, इस दौरान मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा 20 और 21 जून को सुरक्षा जांच की जाएगी. इस कार्य को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 10 ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव किया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
ये ट्रेनें होंगी कैंसिल
ट्रेन नंबर 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 16 से 19 जून तक केवल गोंडा तक चलेगी. गोंडा से बहराइच के बीच इस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा. ट्रेन नंबर 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 17 से 20 जून तक गोंडा से शुरू होगी. बहराइच से गोंडा के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी. इसी तरह, 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल 16 से 21 जून तक पयागपुर तक ही चलेगी. पयागपुर से बहराइच के बीच इस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा. 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल 16 से 21 जून तक बहराइच की जगह पयागपुर से शुरू होगी.
इन ट्रेनों का बदला रूट
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
इसके अलावा, 75109 गोंडा-बहराइच डेमू 17 से 19 जून तक केवल चिलवरिया तक जाएगी. 75110 बहराइच-गोंडा डेमू 17 से 19 जून तक चिलवरिया से रवाना होगी, बहराइच से नहीं चलेगी. 75111 गोंडा-बहराइच डेमू 16 से 19 जून तक केवल चिलवरिया तक सीमित रहेगी. 75112 बहराइच-गोंडा डेमू 16 से 19 जून तक चिलवरिया से शुरू होगी. 75113 गोंडा-बहराइच डेमू 16 से 19 जून तक केवल चिलवरिया तक चलेगी. 75114 बहराइच-गोंडा डेमू 16 से 19 जून तक चिलवरिया से रवाना होगी.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की जानकारी प्राप्त करें. कई यात्रियों को अपने नजदीकी स्टेशन की बजाय अन्य स्टेशनों से यात्रा प्रारंभ करनी पड़ सकती है. समय और असुविधा से बचने के लिए रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी स्टेशन से पूर्व जानकारी लेना अत्यंत आवश्यक होगा.
04:02 PM IST