रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लाॅक, U.P से गुजरने वाली कई गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से कानपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से 17 फरवरी से एक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते लगभग एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. रेलवे की ओर से जहां 06 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं 06 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
कानपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के काम के चलते कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
कानपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के काम के चलते कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से कानपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से 17 फरवरी से एक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते लगभग एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. रेलवे की ओर से जहां 06 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं 06 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 05 रेलगाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें हावड़ा से श्रींगागानगर जाने वाली तूफान एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल से पनकी के बीच चलने वाली ईएमयू, बाराबंकी से कानपुर के बीच चलने वाली मेमू, अलीपुर द्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी व कानपुर सेंट्रल से टुंडला के बीच चलने वाली मेमू रेलगाड़ी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रांची राजधानी काे दिया गया स्टॉप
रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रांची राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.
यह होगी गाड़ी का शिड्यूल
रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12453 इलाहाबाद रेलवे स्टेशसन पर सुबह 3.43 बजे पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 3.45 बजे यह गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी नई दिल्ली से रांची के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12454 लगभग रात 11.03 बजे इलाहाबाद जंग्शन पर पहुंचेगी. यह गाड़ी 11.05 बजे यहां से रांची के लिए रवाना हो जाएगी.
नहीं किया गया कोई बदलाव
गौरतलब है कि रेलवे ने इस गाड़ी के चलने के दिनों व समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
05:17 PM IST