रेलवे ने U.P में शुरू किए दो बड़े काम, कई ट्रेनें की गईं रद्द, अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के आनंद नगर- नौतनवा रेल खण्ड पर लक्ष्मीपुर- आनंद नगर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. इस काम के चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 27 जून को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे ने लखनऊ हो कर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने लखनऊ हो कर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के आनंद नगर- नौतनवा रेल खण्ड पर लक्ष्मीपुर- आनंद नगर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. इस काम के चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 27 जून को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या 75014/75015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा डेमू गाड़ी 27 जून,2019 को रद्द रहेगी.
आंशिक तौर पर रद्द की गई ट्रेनें
गोरखपुर से चलने वाली 55141 गोरखपुर - नौतनवा डेमू गाड़ी 27 जून,2019 को आनंद नगर से चलाई जाएगी.
27 जून,2019 को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55142 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाडी आनन्दनगर तक ही चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल ऐप्रन का काम किया जाना है जिससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 12419/20,13119/20 सियालदह दिल्ली, 64208/09 कानपुर लखनऊ मेमू, 54251/52 लखनऊ सहारनपुर, 54253/54 लखनऊ प्रयाग, 54255/56 लखनऊ वाराणसी, 54281/82 लखनऊ सुलतानपुर, 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू, 64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर, 54283/84 सुलतानपुर लखनऊ, 14003/04 माल्दा आनंद विहार, 14307/08 बरेली प्रयाग एक्सप्रेस 14523/24 हरिहर, 54377/78 प्रयाग बरेली, 54293/94 प्रतापगढ़ लखनऊ, 51813/14 लखनऊ झांसी, 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर 25 जून से 12 जुलाई तक नहीं चलेंगी.
पद्मावत एक्सप्रेस रहेगी रद्द
इतना ही नहीं इन गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सफ़र करने वालो के लिए बुरी खबर ये है की मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली 25 जून से 9 जुलाई के बीच इंटरसिटी और पद्मावत एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी. ऐसा बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर होने वाले मरम्मत कार्य के लिए किया गया है.
09:43 AM IST