Exclusive : 29 अक्टूबर को फैक्ट्री से बाहर आ सकता है T 18 का पहला रेक, जल्द शुरू होगा ट्रायल
देश की सबसे आधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन ट्रेन 18 का ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से इस रेलगाड़ी को 29 अक्टूबर को रोलआउट करने की योजना पर काम किया जा रहा है. यदि यह गाड़ी 29 अक्टूबर को फैक्ट्री से निकल जाती है जो आरडीएसओ इस गाड़ी के ट्रायल का काम शुरू कर देगा.
देश की सबसे आधुनिक रेलगागड़ी, ट्रेन 18 रेलगाड़ी जल्द ही पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी (फाइल फोटो)
देश की सबसे आधुनिक रेलगागड़ी, ट्रेन 18 रेलगाड़ी जल्द ही पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी (फाइल फोटो)