Indian Railways: यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को दीपावली का तोहफा, रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, देखें पूरी डिटेल्स
Indian Railways starts new train between Banaras and Udhna: यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश के बनारस और गुजरात के उधना के बीच एक नई ट्रेन शुरू की है. बनारस और उधना (Banaras and Udhna) के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के प्रमुख जगहों को आपस में कनेक्ट करेगी.
Indian Railways: यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को दीपावली का तोहफा, रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, देखें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को दीपावली का तोहफा, रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, देखें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways starts new train between Banaras and Udhna: यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश के बनारस और गुजरात के उधना के बीच एक नई ट्रेन शुरू की है. बनारस और उधना (Banaras and Udhna) के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के प्रमुख जगहों को आपस में कनेक्ट करेगी. बताते चलें कि मंगलवार, 4 अक्टूबर को उधना से बनारस जाने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया था, जो आज से यात्रियों के लिए नियमित सेवाएं देगी. भारतीय रेल के उत्तर पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन से जुड़ी सभी जरूरी बातें शेयर की हैं.
बनारस और उधना के बीच चलाई जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग
बनारस से उधना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20962, बनारस-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 अक्टूबर, 2022 से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 20.35 बजे उधना पहुंचेगी. इसी तरह, उधना से बनारस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20961, उधना-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, 2022 से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7.25 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.50 बजे बनारस पहुंचेगी.
यात्रा के दौरान किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी बनारस - उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
TRENDING NOW
बनारस और उधना के बीच चलाई जाने वाली ये साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिण्ड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रूठियाई, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम और वडोदरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
कृपया ध्यान दें . . .
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) October 4, 2022
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए
आज उधना रेलवे स्टेशन से उधना-बनारस साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का शुभारम्भ pic.twitter.com/cchKa1YwCb
स्लीपर क्लास और एसी क्लास के कितने डिब्बे होंगे
बनारस और उधना के बीच चलने वाली इस ट्रेन में सेकेंड एसी के 3, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 12, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर/डी क्लास के 2 डिब्बों समेत कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे.
02:09 PM IST