रेत की वादियों में करें नए साल का इस्तकबाल, रेलवे ने शुरू की राजस्थान के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा
यात्रियों के रुख को देखते हुए रेलवे की ओर से जयपुर-पुणे-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
त्योहारी सीजन के बाद अब विंटर सीजन में इंडियन रेलवे में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि सर्दियों में ट्रेन में सफर करना अपनेआप में एक चुनौतीभरा काम है, क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन हमेशा अपने तय समय से कई-कई घंटे देरी से चलती हैं. इन कारणों के बाद भी रेलवे में यात्री लगातार बढ़ रहे हैं.
अब जब बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां हो रही हैं. कहीं क्रिसमस की धूम है तो कहीं नए साल के स्वागत का खुमार, लोग विंटर सीजन में घूमने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोगों का रुख राजस्थान की तरफ होता है.
राजस्थान जैसी एतिहासिक जगह पर इस छुट्टियों के मौसम में कई लोग वेकेशन प्लान कर रहे हैं. ऐसे में लगातार रेलवे विभाग पर यात्रियों का भार बढ़ रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों के रुख को देखते हुए रेलवे की ओर से जयपुर-पुणे-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09729 जयपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 29 दिसंबर, 5 जनवरी और 12 जनवरी यानी हर शनिवार को जयपुर से 6:40 बजे रवाना होकर रविवार 7:40 बजे पुणे पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 09730 पुणे-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 30 दिसंबर, 6 जनवरी और 13 जनवरी यानि रविवार को पुणे से 11:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. स्पेशल रेलसेवा में 7 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान और 2 पावरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होंगे. इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों के भार को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.
वहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त डिब्बे भी बढ़ाए जा रहे हैं. स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. लगातार रेलवे में यात्रियों की बढ़ती हुई वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को यह सुविधाएं दी है. इन दिनों सभी रेलगाड़ियां यात्रियों से फुल हो रही हैं. लंबे सफर पर जाने के लिए यात्री रेल सेवा का ही उपयोग करते हैं जिससे लगातार रेलवे पर यात्रियों का भार बढ़ रहा है.
(दामोदर प्रसाद की रिपोर्ट)
06:31 PM IST