इंडियन रेलवे गणेश चतुर्थी पर देगा डबल तोहफा, यात्रियों के लिए आसान होगा सफर
इंडियन रेलवे गणेश चतुर्थी पर दो तोहफे देने की तैयारी कर रहा है. पहला, कोंकण रेलवे गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाएगा. कोंकण बेल्ट के लिए यह ट्रेन दो सितंबर से 210 फेरे लगाएगी
देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wifi सुविधा भी उपलब्ध होगी. (Dna)
देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wifi सुविधा भी उपलब्ध होगी. (Dna)
इंडियन रेलवे गणेश चतुर्थी पर दो तोहफे देने की तैयारी कर रहा है. पहला, कोंकण रेलवे गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाएगा. कोंकण बेल्ट के लिए यह ट्रेन दो सितंबर से 210 फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. कोंकण रेलवे ने एक बयान में कहा कि वर्तमान सेवा में 647 अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे. वहीं देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wifi सुविधा भी उपलब्ध होगी.
बयान में कहा गया कि नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा कोंकण रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा, जो कि 210 फेरे लगाएगी. रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट घर भी बनाए जाएंगे और 11 डाक घरों से रिजर्वेशन कराए जा सकेंगे. गणेश चतुर्थी कोंकण बेल्ट--महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं गोवा में धूमधाम से मनाई जाती है.
रेल सहयोग से गणेश चतुर्थी तक सभी स्टेशन पर (हॉल्ट स्टेशन छोड़कर) निशुल्क WiFi दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अलग से विभिन्न स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में 2,400 शौचालय बनेंगे। इस तरह के कार्यों में आप वेबसाइट https://t.co/1HtH6cE2Kn द्वारा जुड़ सकते हैं।https://t.co/qGY6GGePBC pic.twitter.com/QKZMWwgGd5
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) 9 March 2019
यही नहीं इंडियन रेलवे देशभर में स्थित 6500 स्टेशनों पर फ्री Wifi सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो गणेश चतुर्थी के आसपास तक इस सुविधा को लॉन्च कर दिया जाएगा. अभी 3000 रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wifi मिल रहा है.
12:32 PM IST