Indian Railways: दृष्टिहीन पैसेंजर्स अब इस स्टेशन से कर पाएंगे आसानी से सफर, जानें रेलवे की ये खास पहल
Indian Railways: दक्षिण रेलवे ने दृष्टिहीन पैसेंजर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसमें स्टेशन के एंट्री गेट पर उन्हें ब्रेल मैप में स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.
Indian Railways: रेलवे ने दृष्टिहीन पैसेंजर्स को राहत देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने बताया कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai Central Railway station) और एग्मोर स्टेशन (Egmore station) पर दृष्टिहीन पैसेंजर्स के लिए ब्रेल मैप (Braille Maps) को लगाया गया है. रेलवे ने कहा कि इस ब्रेल मैप की सहायता से लोगों को यात्रा के दौरान काफी सहूलियत होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दृष्टिबाधित पैंसेजर्स को होगी सहूलियत
TRENDING NOW
रेलवे ने बताया कि यह मैप दोनों रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर लगाया है. इसका आकार 3X3 फीट है. यह दृष्टिबाधित यात्रियों को टिकट काउंटरों, विकलांग लोगों के शौचालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पानी के नलों, प्रतीक्षा कक्षों, क्लोकरूम, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्मों के प्रवेश और निकास बिंदुओं का आकलन करने के लिए पूरे स्टेशन पर नेविगेट करने में मदद करेगा.
Braille Maps installed at Dr MGR Chennai Central and Chennai Egmore, thanks to Renault Nissan and Standard Chartered for contributing under CSR
— Southern Railway (@GMSRailway) July 4, 2022
The Braille map present an overview of the station facilitating visually impaired to easily navigate and access various facilities pic.twitter.com/yVTQ54HSPb
दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई एग्मोर में ब्रेल मैप लगाने के लिए रेनो निसान (Renault Nissan) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) को धन्यवाद दिया, जिन्होंने CSR के तहत इसकी स्थापना की है.
ऑडियो मैसेज भी कर सकते हैं एक्टिव
दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने एक बयान में कहा कि ब्रेल बोर्ड/साइनेज पर क्यूआर कोड (QR Code) दिए गए हैं और इसे स्मार्टफोन से स्कैन किया जा सकता है. पैसेंजर्स इसके जरिए ऑडियो मैसेज को भी सुन सकते हैं. यह ऑडियो मैसेज उन्हें स्टेशन पर विभिन्न जगहों पर जाने के लिए गाइड करेगा.
दृष्टिबाधित लोगों के लिए काम करने वाले डॉ. रमानी पी. मथाई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "चेन्नई और एग्मोर रेलवे स्टेशनों में ब्रेल बोर्ड लगाना रेलवे का एक स्वागत योग्य कदम है. दृष्टिबाधित लोग अब इस माध्यम से नेविगेट कर सकेंगे. स्टेशन उन प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए जहाँ वे जा रहे हैं और साथ ही शौचालय या उन स्थानों तक पहुंचने के लिए दिशा-निर्देश प्राप्त करें जहां वे स्टेशन के भीतर यात्रा करने का इरादा रखते हैं."
06:47 PM IST