रेलवे ने शुरू की ब्रांडिग ऑन व्हील्स योजना, कमाई बढ़ाने के लिए मालगाड़ियों पर छपेंगे विज्ञापन
भारतीय रेलवे ब्रांडिग ऑन व्हील्स परियोजना की शुरूआत करने जा रही है. इस परियोजना में रेलवे ने मालगाड़ियों के बाहरी हिस्से पर विज्ञापन लगाने का ठेका डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड को दिया है.
डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड कंपनी मालगाड़ियों के 300 डिब्बों पर विज्ञापनों का प्रदर्शन करेगी. (Photo- SouthEasternRailway)
डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड कंपनी मालगाड़ियों के 300 डिब्बों पर विज्ञापनों का प्रदर्शन करेगी. (Photo- SouthEasternRailway)
भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं को लगातार आधुनिक और सुविधाजनक बना रहा है. सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे का ध्यान कमाई बढ़ाने पर भी है. इसलिए रेलवे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं ला रहा है. इस क्रम में इंडियन रेलवे ने मालगाड़ियों पर विज्ञापन लगाने की पहल की है. इसके लिए रेलवे ने ब्रांडिग ऑन व्हील्स (Branding on wheels) योजना शुरू की है.
भारतीय रेलवे ब्रांडिग ऑन व्हील्स परियोजना की शुरूआत करने जा रही है. इस परियोजना में रेलवे ने मालगाड़ियों के बाहरी हिस्से पर विज्ञापन लगाने का ठेका डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड को दिया है. डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड कंपनी मालगाड़ियों के 300 डिब्बों पर विज्ञापनों का प्रदर्शन करेगी. विज्ञापन के बदले में डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड भारतीय रेलवे को सालाना 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. रेलवे और भारत सीमेंट के बीच मालगाड़ियों पर विज्ञापन का करार 5 साल के लिए हुआ है.
इंडियन रेलवे पहली बार मालगाड़ियों के डब्बों पर विज्ञापन शुरू करने जा रहा है. चक्रधरपुर डिवीजन ने इससे पहले टाटानगर और हावड़ा स्टेशन के बीच चलने वाली स्टील एक्सप्रेस पर टाटा स्टील के साथ विज्ञापन के लिए करार किया था. टाटा स्टील, स्टील एक्सप्रेस पर जमशेदपुर के सौ वर्षों का इतिहास प्रदर्शित कर रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान क्रमश: 204.10 करोड़ रुपये और 223.53 करोड़ रुपये की कमाई की है. अधिक राजस्व हासिल करने के लिए रेलवे ने मोबाइल संपत्ति, घर से बाहर विज्ञापन, रेल प्रदर्शन नेटवर्क और मांग पर सामग्री जैसे स्रोतों से गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के लिए नीतियां जारी की हैं.
05:00 PM IST