Indian Railways: पिछले 7 महीने में रेलवे ने यात्रियों से कमाए 33476 करोड़ रुपए, 92% तक बढ़ी आय
Indian Railways: 1 अप्रैल 2022 से लेकर 8 अक्टूबर 2022 तक भारतीय रेल ने पैसेंजर सेगमेंट से 33476 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये कमाई 17394 करोड़ रुपए थी.
Indian Railways: इस वित्त वर्ष के 7 महीने भारतीय रेल के लिए जबरदस्त कमाई वाले निकले हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल महीने से लेकर अब तक भारतीय रेल की कमाई करीब दोगुनी हुई है. इस साल 1 अप्रैल 2022 से लेकर 8 अक्टूबर 2022 तक भारतीय रेल ने पैसेंजर सेगमेंट से 33476 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये कमाई 17394 करोड़ रुपए थी. इसका मतलब ये हुआ है कि पिछले साल की तुलना में इस साल भारतीय रेल को पैसेंजर सेगमेंट से होने वाली आय में 92 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
आरक्षित यात्री सेगमेंट में तेजी
आरक्षित पैसेंजर सेगमेंट की बात करें तो 1 अप्रैल 2022 से लेकर 8 अक्टूबर 2022 तक पैसेंजर की संख्या 42.89 करोड़ रही जो कि पिछले साल इसी समान अवधि में 34.56 करोड़ थी. आरक्षित पैसेंजर सेगमेंट में यात्रियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
Railways Revenue Earnings up by 92% in Passenger Segment!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2022
With total approximate earnings of Rs. 33476 Crore on originating basis during 1st April to 08th October 2022, IR registered an increase of 92 per cent in comparison to last financial year.https://t.co/cynDiBkoox
इसके अलावा रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट से होने वाली आय की बात करें तो 1 अप्रैल 2022 से लेकर 8 अक्टूबर 2022 तक भारतीय रेल को इस सेगमेंट से 26961 करोड़ रुपए की आय हुई, जबकि पिछले साल इसी समान अवधि में भारतीय रेल को 16307 करोड़ रुपए की इनकम हुई थी, यानी यहां 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
अनारक्षित कैटेगरी में ज्यादा रही यात्रियों की संख्या
TRENDING NOW
अनारक्षित कैटेगरी यानी कि सामान्य श्रेणी की बात करें तो इस साल 1 अप्रैल से लेकर 8 अक्टूबर तक इस सेगमेंट में यात्रियों की संख्या 268.56 करोड़ रही, जो कि पिछले साल इसी समान अवधि में 90.57 करोड़ थी. इस श्रेणी में यात्रियों की संख्या में 197 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
वहीं अनारक्षित श्रेणी से इस अवधि में 6515 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुई जो कि पिछले साल 1086 करोड़ रुपए था और इस तरह इस श्रेणी में भारतीय रेल को 500 फीसदी से ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट हुआ.
08:52 AM IST