रेलवे फाटक पर नियम तोड़ा तो बढ़ेगी मुश्किल, रेलवे ने उठाए ये कदम
रेलवे ने क्रासिंगों पर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती के लिए खास व्यवस्था की है. पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल ने रेलवे क्रासिंग पर नियम तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर 10 क्रासिंगों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
रेलवे ने रेलवे क्रासिंगों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे (फाइल फोटो)
रेलवे ने रेलवे क्रासिंगों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे में हर साल रेलवे क्रासिंग पार करते समय सावधानी बरतने पर कई लोग ट्रेन की चपेट में आ कर अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से देश भर में मानव रहित रेलवे क्रासिंगों को खत्म किया जा रहा है. वहीं रेलवे ने क्रासिंगों पर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती के लिए खास व्यवस्था की है. पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल ने रेलवे क्रासिंग पर नियम तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर 10 क्रासिंगों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
नियमों को तोड़ने वालों पर रहेगी नजर
इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता सप्ताह के तहक आयोजित कार्यक्रमों पर एक वाता्र के दौश्रान राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा कि इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से फाटक पर होने वाली आपराधिक घटनाएं कैमरें में कैद हो जाएंगी. इससे पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.
50 हजार लोगों को मैसेज भेजे गए
उन्होंने बताया कि लोगों को रेलवे क्रासिंग पारा करते समय क्या सावधारियों बरतनी चाहिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय गांवों, पेट्रोल पम्प, सब्जी मार्केट, आरटीओ ऑफिस आदि जगहों पर जागरूकरता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं संबंधित नियमों की जानकारी के लिए लगभग 50 हजार लोगों को मैसेज भी भेजे गए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
दिल्ली में बड़े पैमाने पर चलाया गए अभियान
रेलवे के दिल्ली मंडल में अन्तर्राष्ट्रीय समपार (लेवल क्रासिंग) जागरूकता दिवस दिल्ली मंडल के संवेदनशील स्टेशनों जैसे- शकूरबस्ती, नांगलोई, नोली, बागपत, बड़ौदा, शामली, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, नई दिल्ली, आदि के ग्राम पंचायतों, पेट्रोल पंप, समपार, बाजारों आदि पर नुक्कड नाटक, सड़क पर उपयोगकर्ताओं को परामर्श देना तथा संरक्षा जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया. लोगों को शिक्षित करने के लिए उनको संरक्षा पोस्टर, पेमफलेट और स्टीकर बांटे गए. दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर संरक्षा स्टीकर चिपकाने, संरक्षा पेमफलेट बांटने और यात्रियों को परामर्श देने के लिए सिविल डिफेंस स्टाफ को भी तैनात किया गया था.
01:10 PM IST