Indian Railways: रेलवे बोर्ड ने पूछताछ केंद्र का नाम बदलकर किया 'सहयोग', सभी जोन को जारी किया निर्देश
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने पूरे देश में पूछताछ केंद्रों का नाम बदलकर 'सहयोग' (Sahyog) कर दिया है. इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: पूरे देश के लिए रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का अहम माध्यम है और कई सारे लोग रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना हो, तो गाड़ी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी से लेकर गाड़ी कितनी देर में आएगी, ऐसे तमाम जानकारियों के लिए आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद पूछताछ केंद्र का रुख करते हैं. यह पूछताछ केंद्र आपकी सभी तरह के सवालों का सिंगल स्टॉप सॉल्यूशन देते हैं. हालांकि रेलवे के इन पूछताछ केंद्रों को 'सहयोग' (Sahyog) नाम से जाना जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बकायदा सर्कुलर भी जारी कर दिया है.
पूछताछ केंद्रों का नाम बदला
रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि सभी जोन में रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले रेलवे पूछताछ केंद्रों (Railway Enquiry cum Information Booth/Counter) को अब 'सहयोग' (Sahyog) केंद्र के नाम से जाना जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे बोर्ड ने बताया कि इसे लेकर सभी जरूरी विभागों को निर्देश दिया जा चुका है.
05:22 PM IST