यात्री ध्यान दें; आज 2.25 घंटे तक बंद रहेगी Railway की यह सर्विस, ये है वजह
Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से बुधवार रात को लगभग 2.25 घंटे के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस सेवा ) को बंद रखा जाएगा. इस दौरान रेलवे की टिकट बुकिंग व पूछताछ सेवा प्रभावित रहेगी.
आज रात 2.25 घंटे तक बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा (फाइल फाेटो)
आज रात 2.25 घंटे तक बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा (फाइल फाेटो)
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे अपनी एक अहम सर्विस को बुधवार रात 2.25 घंटे के लिए बंद रखेगा. भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस सेवा) को अपडेट करेगा, जिसकी वजह से यह सिस्टम पूरी तरह बंद रहेगा. पीआरएस सिस्टम बंद होने के चलते कंप्यूट्रीकृत टिकट बुकिंग सेवा और रेलवे की कुछ अन्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
बदले जाएंगे स्टेशनों के नाम
दरअसल, रेलवे अपने सिस्टम में कुछ स्टेशनों के नाम को अपडेट कर रहा है. हाल ही में इन स्टेशनों के नाम में बदलाव हुआ है. जिसकी वजह से रेलवे को टिकट बुकिंग सिस्टम में भी इन्हें नए नाम से अपडेट करना है. 31 अक्टूबर यानी बुधवार की रात 11 बजकर 45 मिनट से 01 नवम्बर को 02 बजकर 10 मिनट तक करीब 02 घंटे 25 मिनट के लिए पीआरएस सिस्टम को अस्थायी तौर पर बंद रखा जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह की कोई टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी.
किन स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, टिकट बुकिंग सिस्टम में पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. जिसका कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली में नया नाम पनकीधाम होगा. इसके अलावा रॉबर्टगंज स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र हो जाएगा. मतलब यह कि अब आपको रॉबर्टगंज के लिए सोनभद्र के नाम से टिकट बुक कराने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह सेवाएं भी रहेंगी बंद
रेलवे का पीआरएस सिस्टम बंद होने से दूसरी सेवाएं भी प्रभावित होंगी. बुधवार को पीआरएस के साथ-साथ रेलवे की पूछताछ सेवा 139 और इंटरनेट बुकिंग संबंधित सेवाएं भी इस अवधि के लिए पूरी तरह बंद रहेंगी. मतलब यह कि इस दौरान यात्री कोई भी जानकारी, इंटरनेट बुकिंग या अन्य सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे.
टिकट लेते समय इस बात का रखें ध्यान
रेलवे की ओर से अपने पीआरएस सिस्टम में जो बदलाव किए जा रहे हैं उनके तहत अब आपको पनकी स्टेशन और राॅबर्ट्सगंज स्टेशन के नाम से टिकट नहीं मिलेगा. अब अापको टिकट आरक्षित कराते समय स्टेशन का नाम फार्म में पनकी के लिए पनकीधानम व रॉबर्टगंज जाने के लिए आपको सोनभद्र नाम भरना होगा.
01:49 PM IST