बिहार, U.P हो कर मुम्बई जाने वाली इस गाड़ी को मिला नया स्टॉपेज, यात्रियों को होगी सहूलियत
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर अगले छह के लिए स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. रेलवे वे प्रयोगात्मक तौर पर यह स्टॉपेज प्रदान किया है.
भारतीय रेलवे ने इस गाड़ी को दिया नया स्टॉपेज (फाइल फाेटो)
भारतीय रेलवे ने इस गाड़ी को दिया नया स्टॉपेज (फाइल फाेटो)
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर अगले छह के लिए स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. रेलवे वे प्रयोगात्मक तौर पर यह स्टॉपेज प्रदान किया है.
यह रहेगा गाड़ी का शिड्यूल
रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नासिक रोड पर 17 फरवरी से स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने पर दोपहर लगभग 2.28 बजे नासिक स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी लगभग 2.30 बजे छूटेगी. इसी तरह यह गाड़ी छपरा से लोमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने पर नासिक रोड स्टेशन पर लगभग 11.13 बजे पहुंचेगी. यहां से गाड़ी लगभग 11.15 बजे छूटेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी दो मिनट के लिए रुकेगी.
पश्चिम रेलवे ने शुरू की ये नई रेलगाड़ी
पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं भुसावल के बीच नई ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 18 फरवरी, 2019 से नियमित रूप से चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये होगा इस गाड़ी का शिड्यूल
इस गाड़ी का नाम खानदेश एक्सप्रेस रखा गया है. यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल से हर शनिवार, सोमवार व बुधवार को रात 11.50 बजे चल कन अगले दिन दोपहर 12 बजे भुसावल पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी भुसावल से हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को शाम 5.40 बजे चले कर अगले दिन सुबह 5.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
रास्ते में खानदेश एक्सप्रेस बोरिवली, विरार, पालघर, वलसाड, नवसारी, बारडोली, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेडा, नरडाना, अमलनेर व घरणगांव स्टेशनों पर रुकेगी.
05:00 PM IST