U.P और उत्तराखंड के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों को मिला स्टॉपेज
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से हो कर गुजरने वाली तीन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिए हैं. इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने तक के लिए प्रायोगिक आधार पर स्टॉपेज दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने तीन मेल गाड़ियों को अतिरिक्ट ठहराव प्रदान किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने तीन मेल गाड़ियों को अतिरिक्ट ठहराव प्रदान किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से हो कर गुजरने वाली तीन रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिए हैं. इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने तक के लिए प्रायोगिक आधार पर स्टॉपेज दिया गया है.
इन गाड़ियों को दिए गए स्टॉपेज
गोरखपुर - शालीमार एक्सप्रेस को स्टॉपेज
गोरखपुर से शालीमार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. यह गाड़ी कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचकर 11.52 बजे छूटेगी. वापसी में यह गाड़ी शालीमार से गोरखपुर के लिए चलने पर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 5.17 बजे पहुंच कर 5.19 बजे छूटेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
काठगोदाम - जैसलमेर एक्सप्रेस को स्टॉपेज
काठगोदाम से जैसलमेर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मारवाड़ लोहावत रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. यह गाड़ी काठगोदाम से चलने पर लोहावत रेलवे स्टेशन स्टेशन पर शाम 7.48 बजे पहुंच कर एक मिनट रुक कर 7.49 बजे चलेगी. वापसी में यह गाड़ी जैसलमेर से काठगोदाम के लिए चलने पर यह गाड़ी मारवाड़ लोहावत रेलवे स्टेशन पर सुबह 3.48 बजे पहुंचेगी यहां एक मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 3.49 बजे छूटेगी.
गोरखपुर - बादशाहनगर एक्सप्रेस को स्टॉपेज
गोरखपुर से बादशाहनगर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को उस्का बाजार रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. उस्का बाजार पर यह गाड़ी गोरखपुर से चलने पर सुबह 5.09 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुक कर यह गाड़ी सुबह 5.10 बजे चल देगी. वापसी में यह गाड़ी बादशाहनगर से चलने पर उस्का बाजार स्टेशन पर रात 10.05 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुक कर 10.06 बजे छूटेगी.
12:37 PM IST