Digital India के जबरदस्त प्रमोशन में जुटी भारतीय रेल, 596 ट्रेनों में उपलब्ध कराईं 3081 पीओएस मशीनें
डिजिटल इंडिया पहल को बड़े पैमाने पर प्रमोट करने के लिए भारतीय रेल अपने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लेनदेन का डिजिटल (Digital Payment) तरीका अपना रही है.
Digital India के जबरदस्त प्रमोशन में जुटी भारतीय रेल, 596 ट्रेनों में उपलब्ध कराईं 3081 पीओएस मशीनें (Indian Railways)
Digital India के जबरदस्त प्रमोशन में जुटी भारतीय रेल, 596 ट्रेनों में उपलब्ध कराईं 3081 पीओएस मशीनें (Indian Railways)
डिजिटल इंडिया (Digital India) मिशन के तहत हमारे देश में कामकाज का तरीका पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है. आज के इस डिजिटल दौर में हम अपने ज्यादातर काम इंटरनेट (Internet) की मदद से कहीं भी और कभी भी निपटा लेते हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) भी सरकार के इस मिशन को नई ऊंचाई प्रदान करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. डिजिटल इंडिया पहल को बड़े पैमाने पर प्रमोट करने के लिए भारतीय रेल अपने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लेनदेन का डिजिटल (Digital Payment) तरीका अपना रही है.
भारतीय रेल ने 596 ट्रेनों में उपलब्ध कराई हैं 3081 पीओएस मशीनें
आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि वर्तमान में भारतीय रेल में ई-कैटरिंग सर्विस (E-Catering Services) 310 रेलवे स्टेशनों पर 1755 सर्विस प्रोवाइडर्स और 14 फूड एग्रीगेटर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है, जो रोजाना औसतन 41,844 मील्स (Meals) की सप्लाई करते हैं. खाने और अन्य सामान और सेवाओं के भुगतान के लिए भारतीय रेल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 596 ट्रेनों में 3081 पीओएस मशीनें (Point of Sale Machine) उपलब्ध कराई हैं और 4316 स्टैटिक यूनिट्स पीओएस मशीनों के साथ उपलब्ध हैं.
एटीवीएम मशीन आने से यात्रियों को घंटों में लाइन में लगने की जरूरत नहीं
बताते चलें कि भारतीय रेल ने देश के तमाम बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम यानी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए हैं, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है. एटीवीएम मशीन की मदद से यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को 3 तरह का पेमेंट ऑप्शन मिलता है. यात्री चाहें तो वे इस मशीन से कैश, यूपीआई और स्मार्ट कार्ड से भुगतान करके टिकट खरीद सकते हैं.
10:18 PM IST