रेलवे स्टेशन पर नहीं ले जा सकेंगे प्लास्टिक बैग, जानिये क्या है Indian Railways की नई मुहिम
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की बात कही थी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने 02 अक्टूबर से सभी स्टेशनों और रेलवे परिसर में 50 माइक्रान से कम मोटी प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है.
2 अक्टूबर से रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेंग प्लास्टिक बैग (फाइल फोटो)
2 अक्टूबर से रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेंग प्लास्टिक बैग (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की बात कही थी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने 02 अक्टूबर से सभी स्टेशनों और रेलवे परिसर में 50 माइक्रान से कम मोटी प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है.
वेंडर्स के पास नहीं मिलेगा प्लास्टिक बैग
रेलवे ने स्टेशनों पर मौजूद अपने सभी वेंडर्स को आदेश दिया है कि वो प्लास्टिक के कैरीबैग न रखें. साथ ही 50 माइक्रान से कम मोटी प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. रेलवे स्टॉफ को भी प्लास्टिक बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है.
पानी की बोतल वापस ली जाएगी
IRCTC पानी की बोतलों के इस्तेमाल होने के बाद खाली बोतल को वापस लेगा. इस प्लास्टिक की खाली बोतल को क्रश कर इसे फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाया जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक क्रशिंग मशीनें लगाई जाएंगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़े पैमाने पर चलेगा जागरूकता अभियान
रेलवे को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए 02 अक्टूबर से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. रेलवे ने अपनी सभी फैक्ट्रियों और यूनिटों को आदेश दिए हैं कि वे अपने प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी करें. वहीं रेल यात्रियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा गया है.
01:07 PM IST