Indian Railways ने आपके लिए बनाया ये खास गाना, सुनेंगे तो झूम उठेंगे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों और ट्रेनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहा है. रेलवे ने नवरात्रि में डांडिया थीम पर एक गाना बनवाया है. 'नो बोलो, नो बोलो प्लास्टिक को नो बोलो, इंडिया रेलवेज का है ये पैगाम, प्लास्टिक का करो काम तमाम' इस बोल के साथ बनाया गया ये गाना सुन कर आप झूम उठेंगे. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए इस गाने के जरिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.
प्लास्टिक बैन पर रेलवे का ये गाना सुन कर झूम उठेंगे आप (फाइल फोटो)
प्लास्टिक बैन पर रेलवे का ये गाना सुन कर झूम उठेंगे आप (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों और ट्रेनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहा है. रेलवे ने नवरात्रि में डांडिया थीम पर एक गाना बनवाया है. 'नो बोलो, नो बोलो प्लास्टिक को नो बोलो, इंडिया रेलवेज का है ये पैगाम, प्लास्टिक का करो काम तमाम' इस बोल के साथ बनाया गया ये गाना सुन कर आप झूम उठेंगे. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए इस गाने के जरिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.
This Navaratri, WR hs come up with a unique way to let u know abt the disadvantages of plastic.Groove into the tunes of famous Navratri song #Sanedo & know-how IR is taking action against plastic #Navratri #BeatPlasticPollution #PlasticBan #Navratri2019@PMOIndia @PiyushGoyal pic.twitter.com/WLaRKDbmBk
— Western Railway (@WesternRly) September 28, 2019
05:00 PM IST