रेलवे ने ट्रेनों में इस्तेमाल की ये तकनीक, हर साल 42 करोड़ रुपये की होगी बचत
नॉर्दन रेलवे ने 14 जोड़ी प्रीमियम और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को “हेड ऑन जनरेशन” तकनीक के जरिए चलाना शुरू कर दिया है. फिलहाल इस तकनीक के जरिए 6 जोड़ी शताब्दी, 4 जोड़ी राजधानी, 12235/36 आनंद विहार टर्मिनल - मधुपुर जंक्शन हमसफर एक्सप्रेस, 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला उधमपुर AC एक्सप्रेस, 12280/79 ताज एक्सप्रेस और 12497/98 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
नॉर्दन रेलवे ने 14 जोड़ी प्रीमियम और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को “हेड ऑन जनरेशन” तकनीक से चलाना शुरू किया है. (फाइल फोटो)
नॉर्दन रेलवे ने 14 जोड़ी प्रीमियम और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को “हेड ऑन जनरेशन” तकनीक से चलाना शुरू किया है. (फाइल फोटो)