Indian Railways: दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छी खबर, इन 10 ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या, देखें लिस्ट
Indian Railways: यात्रियों को आरामदायक और सुगम रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने 5 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 10 ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी का फैसला किया है.
10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाएगी भारतीय रेल (Southern Railway)
10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाएगी भारतीय रेल (Southern Railway)
Indian Railways: यात्रियों को आरामदायक और सुगम रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) जोन ने 5 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 10 ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने छुट्टियों और त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में डिब्बे की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को सफर के दौरान आसानी से सीट मिल सके और वे आराम से अपना सफर पूरा कर सकें. रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं उनमें जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस और दादर-बीकानेर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने उन सभी 10 ट्रेनों की जानकारी साझा की है, जिनमें डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या
1. गाड़ी संख्या- 22471, बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या- 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन 13 अगस्त से 16 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. गाड़ी संख्या- 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलने वाली इस ट्रेन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या- 20474, उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलाई जाने वाली इस ट्रेन में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या- 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो तक चलाई जाने वाली इस ट्रेन में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या- 19665, खजुराहो से उदयपुर सिटी के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन में दिनांक 14 अगस्त से 17 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
7. गाड़ी संख्या- 14707, बीकानेर से दादर तक चलाई जाने वाली इस ट्रेन में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
8. गाड़ी संख्या- 14708, दादर से बीकानेर तक चलने वाली इस ट्रेन में दिनांक 13 अगस्त से 16 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
9. गाड़ी संख्या- 14022, जयपुर से दिल्ली तक चलाई जाने वाली इस ट्रेन में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
10. गाड़ी संख्या- 14021, दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में दिनांक 14 अगस्त से 16 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
06:57 PM IST