Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें
Indian Railways: जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर रेल सेक्शन पर स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. रेलवे के इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें (Indian Railways)
Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें (Indian Railways)
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया गया है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर रेल सेक्शन पर स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. रेलवे के इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस काम की वजह से 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स शेयर की है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
1. गाड़ी संख्या- 14823, जोधपुर-रेवाड़ी ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 14824, रेवाड़ी- जोधपुर ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
3. गाड़ी संख्या- 09704, रेवाड़ी-सीकर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या- 09703, सीकर-रेवाड़ी ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 14891, जोधपुर-हिसार ट्रेन दिनांक 06 फरवरी से 18 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 14892, हिसार-जोधपुर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 14813, जोधपुर-भोपाल ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी .
8. गाड़ी संख्या- 14814, भोपाल- जोधपुर ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी .
9. गाड़ी संख्या- 22977, जयपुर-जोधपुर ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से 17 फरवरी तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 22978, जोधपुर- जयपुर ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से 17 फरवरी तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या- 04845, जोधपुर-बिलाड़ा ट्रेन दिनांक 06 फरवरी से 18 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या- 04846, बिलाड़ा - जोधपुर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
09:07 AM IST