Festival Special Trains: दिल्ली में रहने वाले यूपी वालों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट और शेड्यूल
Indian Railways Festival Special Trains: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज के बीच एक नई त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है. ये एक सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) होगी जो दिल्ली से चलकर यूपी के कुछ प्रमुख जिलों के रास्ते से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी.
Festival Special Trains: दिल्ली में रहने वाले यूपी वालों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट और शेड्यूल (Reuters)
Festival Special Trains: दिल्ली में रहने वाले यूपी वालों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट और शेड्यूल (Reuters)
Indian Railways Festival Special Trains: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज के बीच एक नई त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है. ये एक सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) होगी जो दिल्ली से चलकर यूपी के कुछ प्रमुख जिलों के रास्ते से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेन दोनों साइड से सिर्फ दो-दो ट्रिप लगाएंगी. उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ट्रेन से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं. बताते चलें कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन
प्रयागराज से आनंद विहार टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04145, प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, 26 और 30 अक्टूबर को रात 21.00 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह आनंद विहार से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04146, आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज त्योहार स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, 27 और 31 अक्टूबर को सुबह 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 18.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट ट्रेन
TRENDING NOW
प्रयागराज और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली ये त्योहार स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में फर्स्ट कम थर्ड एसी के 2, सेकेंड क्लास एसी के 2, स्लीपर क्लास के 13, जनरल क्लास के 4 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.
अगर आपको अपनी यात्रा और ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी जा सकते हैं.
06:18 PM IST