Indian railways ने तैयार की सैनिटाइजर-मास्क की बड़ी खेप, यहां होगी सप्लाई
इंडियन रेलवे (Indian Railways) के डिविजन उत्तर रेलवे (Northern railways) के सभी मंडल और कारखाने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं. (Dna)
सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं. (Dna)
इंडियन रेलवे (Indian Railways) के डिविजन उत्तर रेलवे (Northern railways) के सभी मंडल और कारखाने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं.
देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरी सामान की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ियों को चलाने के अलावा, उत्तर रेलवे सैनिटाइजरों, फेस मास्कों और कवरॉल बना कर रहा है. इसके साथ ही रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. 1 अपैल तक रेलवे ने 325 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 600 फेस मास्क और 60 कवरॉल बना लिया है. रेलवे के मुताबिक इसकी सप्लाई रेलवे और सरकारी अस्पतालों में की जाएगी.
इसके अलावा 40 कोच भी आइसोलेशन वार्डों में बदल दिए गए हैं. इस उत्पादन को 1574 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 3810 फेस मास्क, 174 कवरॉल और 85 कोचों तक बढ़ाया जा रहा है. इस बीच उत्तर रेलवे ने एक बार फिर सभी नागरिकों से अपील है कि कोविड-19 (Covid 19) के खिलाफ लड़ाई में हमें सहयोग दें . सुरक्षित रहें-घर पर रहें.
TRENDING NOW
उधर, Coronavirus से चल रही लड़ाई के बीच केरल में Train की बोगियों को अस्पताल के वार्ड में बदलने का काम जोरशोर से चल रहा है. राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 40 और कोच्चि में 25 बोगियों को वार्ड में बदलने का काम किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.
हर स्लीपर बोगी (कोच) में बीच वाली बर्थ को हटाया जा रहा है. वायरस के प्रकोप के बाद विभिन्न देशों ने लॉकडाउन व सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं और इन एहतियाती कदमों को भारत में कामयाब करने के लिए केंद्र से लेकर राज्य भरसक प्रयास कर रहे हैं.
रेलकर्मी अब इस काम को जल्दी निपटाने के लिए ओवर टाइम काम कर रहे हैं. इस कार्य में पुलिस भी उनकी बखूबी मदद कर रही है. कर्मचारियों को जहां कहीं भी आवश्यकता होती है तो उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाती है.
बोगियों के बाथरूम को भी नया रूप दिया गया है, ताकि रोगियों व स्वास्थ्य कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "हमें पुलिस बल का पूरा समर्थन मिल रहा है, जो हमारे लिए सभी आवश्यक पुर्जे उपलब्ध करा रहे हैं."
01:23 PM IST