मकर संक्रान्ति मेले में जाने वालों को रेलवे ने दी खास सुविधा, यात्रा होगी आसान
गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले 'मकर संक्रान्ति मेला-2020' को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल पहली बार मंदिर परिसर में विशेष रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर (अनारक्षित) खोलने का ऐलान किया है.
'मकर संक्रान्ति मेला-2020' के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
'मकर संक्रान्ति मेला-2020' के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले 'मकर संक्रान्ति मेला-2020' को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल पहली बार मंदिर परिसर में विशेष रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर (अनारक्षित) खोलने का ऐलान किया है. ये टिकट काउंटर 13 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक खोला जाएगा. इस खास सुविधा का फायदा उठाते हुए मेले में आए हुए श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही अपने स्टेशनों का टिकट ले सकेंगे. टिकट लेने के बाद यात्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सीधे अपनी ट्रेन पकड़कर यात्रा कर सकते है.
चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
मेले को ध्यान में रखते हएु गोरखपुर जंग्शन रेलवे स्टेशन से नियमित ट्रेनों के साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए 13 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. एक ट्रेन को गोरखपुर-बढ़नी के बीच चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ट्रेन को नौतनवा-गोरखपुर के बीच चलाया जा रहा है. मेले के दौरान इन सभी मेला स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज रूट पर पड़ने वाले सभी क्रासिंग स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रहेगा.
ट्रैक पार न करने की दी गई सलाह
भारतीय रेलवे ने स्टेशन परिसर में आने वाले यात्री श्रद्धालु से अपील की है कि वह किसी भी दशा में रेलवे ट्रैक को पार न करें और एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें, लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
सूचनाओं के लिए यहां करें संपर्क
रेलवे ने यात्रियों से अपील की गई है कि यात्री अपने साथ छोटे बच्चों और बुजुर्ग लोगों का खास ध्यान रखें. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्टेशन परिसर में कही भी कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु मिलने पर तुरंत उसकी सूचना जीआरपी या आरपीएफ को दें. अफवाहों पर ध्यान न दे और कोई भी रेलवे से संबंधित जानकारी रेलवे स्टेशन से ही प्राप्त करें. स्टेशन पर ट्रेन के आने और जाने की सूचनाएं पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रानिक चार्ट डिस्पले के माध्यम से प्रसारित की जा रही है. किसी भी प्रकार की आकस्मिक या मेडिकल सहायता के लिए स्टेशन मास्टर या आरपीएफ कर्मी से संपर्क किया जा सकता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Jan 12, 2020
05:28 PM IST
05:28 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़