इन बेहद खास स्टेशनों के लिए 15 दिन पहले बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट
रेलवे की ओर से देश भर से इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए खास तरह का निर्णय लिया गया है.
भारतीय रेलवे ने कुंभ के लिए की खास व्यवस्था (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कुंभ के लिए की खास व्यवस्था (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से देश भर से इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए खास तरह का निर्णय लिया गया है. देश भर में अनारक्षित बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ को घटाने के लिए रेलवे की ओर से इलाहाबाद क्षेत्र के सभी 12 रेलवे स्टेशनों के लिए देश के किसी भी हिस्से से यात्रा की तारीख को छोड क 15 दिन पहले तक रिटर्न टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी.
15 दिन पहले खरीद सकेंगे टिकट
उदाहरण के तौर पर यदि कोई यात्री नागपुर से इलाहाबाद में आयोजित मेला क्षेत्र के किसी भी स्टेशन की ओर जाने और वापस आने का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पहले टिकट खरीद सकता है. हालांकि इन टिकटों पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलाहाबाद में मेला क्षेत्र के इन स्टेशनों के लिए मिलेंगे एडवांस टिकट
जैसे इलाहाबाद जंग्शन, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूसी, विध्यांचल छिवकी स्टेशनों के लिए 15 दिन पहले एडवांस टिकट बुक कराया जा सकता है. टिकट पर यात्रा की तारीख डाली जाएगी. वहीं यह सुविधा सिर्फ 11 जनवरी से 06 मार्च तक खरीदी गई टिकटों के लिए ही उपलब्ध होगी.
11:23 AM IST