रेलवे ने शुरू किया 'ऑपरेशन नम्बर प्लेट', तीन दिन में हुई एक लाख गाड़ियों की चेकिंग
रेलवे (Indian Railways) ने 15 अगस्त पर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 'ऑपरेशन नम्बर प्लेट' शुरू किया है. इस अभियान में देश भर के रेलवे स्टेशनों पर खड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही है. 09 से 11 अगस्त के बीच चले इस अभियान में 01 लाख से अधिक गाड़ियों को चेक किया गया. इस अभियान पर खुद RPF के डीजी अरुण कुमार नजर रख रहे हैं.
रेलवे ने शुरू किया 'ऑपरेशन नम्बर प्लेट' (फाइल फोटो)
रेलवे ने शुरू किया 'ऑपरेशन नम्बर प्लेट' (फाइल फोटो)
रेलवे (Indian Railways) ने 15 अगस्त पर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 'ऑपरेशन नम्बर प्लेट' शुरू किया है. इस अभियान में देश भर के रेलवे स्टेशनों पर खड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही है. 09 से 11 अगस्त के बीच चले इस अभियान में 01 लाख से अधिक गाड़ियों को चेक किया गया. इस अभियान पर खुद RPF के डीजी अरुण कुमार नजर रख रहे हैं.
पांच दिन से ज्यादा समय से खड़ी गाड़ियों की हो रही जांच
इस अभियान के तहत स्टेशनों की पार्किंग में एक से लेकर पांच दिन या उससे ज्यादा समय तक खड़ी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. 09 से 11 अगस्त के बीच दिल्ली डिवीजन में किए गए सीक्रेट सर्वे में ऐसी 128 गाड़ियों का पता चला जो पांच दिनों से ज्यादा समय से पार्किंग में खड़ी हैं.
तीन चोरी की गाड़ियां भी मिलीं
इनमें से तीन गाड़ियां ऐसी मिली जो चोरी की थीं और अलग- अलग थानों में इनकी चोरी की एफआईआर दर्ज है. कुछ और संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है. गाजियाबाद में 05 से अधिक समय से खड़ी 19 गाड़ियां मिलीं, 20 गाड़ियां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पाई गईं, 21 गाड़ियां दिल्ली कैंट स्टेशन पर खड़ी पाई गई हैं.
TRENDING NOW
गाड़ियों के मालिकों से हो रही पूछताछ
पार्किंग में एक कार भी पांच दिन से ज्यादा समय से खड़ी मिली. इस गाड़ी के बारे में जांच की जा रही है. पांच दिनों से ज्यादा पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों के मालिकों से संपर्क कर उनसे गाड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है.
04:38 PM IST