रेलवे में भर्ती का नियम भी बदलेगा, UPSC के जरिए होंगी भर्तियां
अब भारतीय रेल (Indian Railway) में सभी नई भर्तियां 5 स्पेशल्टीज के तहत यूपीएससी (UPSC) की सिविल सर्विसेज (Civil Services) परीक्षा के जरिए होगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में बदलाव की मंजूरी दी है. (Dna)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में बदलाव की मंजूरी दी है. (Dna)
अब भारतीय रेल (Indian Railway) में सभी नई भर्तियां 5 स्पेशल्टीज के तहत यूपीएससी (UPSC) की सिविल सर्विसेज (Civil Services) परीक्षा के जरिए होगी. रेलवे बोर्ड के चेयमैन वीके यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए मौजूदा आठ ग्रुप ए (Group A) के सेवाओं को एक केंद्रीय सेवा, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के रूप में मंजूरी दे दी है.
वीके यादव के मुताबिक UPSC के उम्मीदवारों की तरह, रेलवे में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके बाद वे 5 स्पेशल्टीज के लिए IRMS के लिए अपनी तरजीह का संकते देंगे. इसमें से 4 इंजीनियरिंग स्पेशल्टीज से होगी- सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल, और एक गैर-तकनीकी स्पेशल्टीज से जिसके तहत अकांउट, कार्मिक व ट्रैफिक के अधिकारी भर्ती होंगे.
उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया के बारे में अभी काम चल रहा है. चेयरमैन ने कहा, "ऐसा मानना है कि उम्मीदवार पहले प्रारंभिक परीक्षा दे और फिर अपनी पसंद बताएं. उन्हें आईआरएमएस में उपस्थित होने का विकल्प दिया जाएगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RTI की जानकारी के मुताबिक, चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में रेलवे की यात्री किराये से आमदनी वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 155 करोड़ रुपये और माल ढुलाई से आय 3,901 करोड़ रुपये कम रही. पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यात्री किराये से रेलवे को 13,398.92 करोड़ रुपये की आय हुई थी. दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में यह गिरकर 13,243.81 करोड़ रुपये रह गई.
रेलवे अधिक डिमांड वाले रूट्स पर यात्री किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है. अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. किराये में बढ़ोतरी का विचार ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में सीएजी ने कहा है कि रेलवे की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. कारोबारी साल 2017-18 में रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यो 10 सालों में सबसे खराब रहा था. यह 98.44 रुपये पर पहुंच गया था. यानी 1-2 रुपये की कमाई करने के लिए रेलवे को 98.44 रुपये का खर्च करना पड़ रहा है.
01:12 PM IST